दिल्ली सरकार ने भी रतन लाल को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की पॉलिसी के अनुसार, हम रतन लाल की फैमिली को एक करोड़ रुपये देंगे.
इससे पहले किंग्सवे कैंप की न्यू पुलिस लाइंस में दिल्ली पुलिस ने शहीद रतन लाल को सलामी दी. इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और रतन लाल के साथी उपस्थित थे. इस अवसर पर पटनायक ने कहा कि यह हमारे लिए यह दुखद दिन है. रतन लाल एक साहसी पुलिसकर्मी थे. (Photo: Social Media)