scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

IPS ने दी बैंक डिटेल, रतन लाल के परिवार की मदद के लिए बढ़े हाथ

IPS ने दी बैंक डिटेल, रतन लाल के परिवार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • 1/5
द‍िल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 41 हो गई है. हिंसाग्रस्त इलाके में ड्यूटी कर रहे पुल‍िस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की गोली लगने से मौत हो गई थी. ज‍िस थाने में रतन लाल की तैनाती थी, वहां हर त‍िमाही कंडोलेंस करने की बात आईपीएस ऑफ‍िसर अरुण बोथरा ने कही. साथ ही वे रतन लाल की आर्थ‍िक मदद के ल‍िए सोशल मीड‍िया पर कैंपेन भी चला रहे हैं.  (Photo: Social Media)
IPS ने दी बैंक डिटेल, रतन लाल के परिवार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • 2/5
ट्व‍िटर पर हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के प्रत‍ि संवेदना प्रकट करते हुए बोथरा ने कहा क‍ि मुझे नहीं पता क‍ि रतन लाल सीएए के समर्थन में थे या खिलाफ. हम स‍िर्फ इतना जानते हैं क‍ि वह केवल 42 साल के थे. जब वह अपने पर‍िवार के ल‍िए ड्यूटी कर रहे थे तब उनकी पत्नी, दो बेट‍ियां और बेटा उनका घर पर इंतजार कर रहे थे. आईपीएस बोथरा ने जैसे ही इस ट्वीट के साथ प‍िक्चर शेयर की, वह तुरंत वायरल हो गई.  (Photo: Social Media)
IPS ने दी बैंक डिटेल, रतन लाल के परिवार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • 3/5
इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने पूछा क‍ि हम इस पर‍िवार की मदद कैसे कर सकते हैं. उसके बाद गुरुवार को आईपीएस बोथरा ने हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी के बैंक अकाउंट डिटेल शेयर की. उसके कुछ समय बाद ही उनके पास कमेंट आने लगे जिसमें कुछ लोग खाते में पैसा ट्रांसफर कर रहे थे, लेक‍िन खाता न‍िष्क्रिय द‍िखाई दे रहा था. (Photo: Social Media)
Advertisement
IPS ने दी बैंक डिटेल, रतन लाल के परिवार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • 4/5
इसके बाद आईपीएस बोथरा ने बैंक अध‍िकार‍ियों से बात कर खाता एक्टिवेट कराया. इसके बारे में इन्होंने रतन लाल की पत्नी, उनके भाई, बैंक मैनेजर और एसएचओ को भी बताया. इसके बाद लोगों ने इस खाते में पैसे ट्रांसफर कर उसके स्क्रीन शॉट ट्व‍िवटर अकांउट पर शेयर करना शुरू कर द‍िया. (Photo: Social Media) 
IPS ने दी बैंक डिटेल, रतन लाल के परिवार की मदद के लिए बढ़े हाथ
  • 5/5
द‍िल्ली सरकार ने भी रतन लाल को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. द‍िल्ली व‍िधानसभा में सीएम अरव‍िंद केजरीवाल ने कहा क‍ि द‍िल्ली सरकार की पॉल‍िसी के अनुसार, हम रतन लाल की फैम‍िली को एक करोड़ रुपये देंगे.

इससे पहले क‍िंग्सवे कैंप की न्यू पुल‍िस लाइंस में द‍िल्ली पुलिस ने शहीद रतन लाल को सलामी दी. इस अवसर पर पुल‍िस कम‍िश्नर अमूल्य पटनायक और रतन लाल के  साथी उपस्थित थे. इस अवसर पर पटनायक ने कहा क‍ि यह हमारे ल‍िए यह दुखद द‍िन है. रतन लाल एक साहसी पुल‍िसकर्मी थे.  (Photo: Social Media)
Advertisement
Advertisement