scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!

विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 1/21
ईरान की ओर से इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइल अटैक के कुछ घंटे बाद बुधवार को एक बोइंग प्लेन ईरान में क्रैश कर गया था. अब ईरान ने क्रैश को लेकर अपनी गलती स्वीकार कर ली है. विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई थी. ईरान का कहना है कि मानवीय भूल की वजह से उसने अपने ही विमान को मार गिराया. इससे पहले ईरान ने कहा था कि विमान में खराबी की वजह से हादसा हुआ.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 2/21
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा- 'सुरक्षा बलों की आंतरिक जांच से ये पता चला है कि मानवीय भूल की वजह से मिसाइल फायर की गई जिससे यूक्रेन का विमान क्रैश हुआ और 176 निर्दोष लोगों की मौत हो गई. जांचकर्ता इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.'
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 3/21
ईरानी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि अक्षम्य गलती के लिए जिम्मेवार लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. ईरान भयंकर गलती को लेकर खेद प्रकद करता है. वे शोक मना रहे परिवार के लिए वे दुआ करते हैं.
Advertisement
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 4/21
इस विमान ने तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही विमान गिरा दिया गया था. रॉयटर्स के मुताबिक, ईरान की मिलिट्री ने स्टेट टीवी को एक बयान जारी कर बताया है कि मानवीय भूल की वजह से उसने एयरक्राफ्ट को निशाना बनाया.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 5/21
मिलिट्री का कहना है कि विमान ईरान की सेंसिटिव मिलिट्री साइट के पास उड़ रहा था. बयान में ये भी कहा गया है कि मिलिट्री का ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट मामले की जांच करेगा और घटना की जवाबदेही तय की जाएगी. ईरानी मिलिट्री ने मृतक के परिवार वालों के लिए शोक जताया है.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 6/21
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एविएशन सेफ्टी एनालिस्ट टोड कर्टिस ने कहा था- 'प्लेन बुरी तरह टुकड़ों में बंट गया था. इसका मतलब है कि या तो हवा में या जमीन पर विमान की भयंकर टक्कर हुई.'
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 7/21
यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स के बोइंग विमान में 176 लोग सवार थे. सभी लोगों की मौत हो गई. विमान में सवार यात्रियों में सबसे अधिक (82) ईरान के ही थे.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 8/21
ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के 10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग सवार थे.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 9/21
ऐसा समझा जा रहा था कि अमेरिकी ठिकानों पर अटैक के बाद ईरान अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. उसे अमेरिका की ओर से हमला किए जाने का डर है. इसी डर की वजह से उसने गलती की और दुश्मन का विमान समझकर यात्री विमान को निशाना बना दिया.
Advertisement
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 10/21
बता दें कि अपने ही एयरक्राफ्ट को गिराने की घटना पहले भी हो चुकी है. बालाकोट में भारत की ओर से की गई स्ट्राइक के बाद 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत में घुस आए थे. जवाबी कार्रवाई करने के दौरान भारतीय वायुसेना ने गलती से अपने ही एक हेलिकॉप्टर पर मिसाइल दाग दिया था. हेलिकॉप्टर क्रैश में भारतीय वायुसेना के कई अधिकारियों की मौत हो गई थी.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 11/21
फ्लाइट रडार 24 के मुताबिक, बुधवार को यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन की फ्लाइट ने सुबह 6.12 बजे ईरान की राजधानी तेहरान से यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए उड़ान भरी थी. इसके कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 12/21
शुरुआत में ईरान और यूक्रेन ने  क्रैश के पीछे हमले की आशंका को आधिकारिक तौर से खारिज कर दिया था. हादसे का शिकार हुआ विमान 4 साल से भी कम पुराना था और 2 दिन पहले ही इसकी सुरक्षा जांच भी की गई थी.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 13/21
इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि उन्हें इंटेलिजेंस से ऐसी जानकारी मिली है कि यूक्रेन के विमान पर ईरानी मिसाइल से हमला किया गया. ट्रूडो ने यह भी कहा था कि हो सकता है कि विमान पर अटैक गलती से किया गया हो.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 14/21
कनाडा के विदेश मंत्री फ्रैंकोइस फिलिपे ने ईरान को चेतावनी दी थी. फिलिपे ने कहा था कि दुनिया ईरान को देख रही है. जिन लोगों के परिवार वाले हादसे के शिकार हुए हैं वे सच जानना चाहते हैं. कई और देशों ने भी ईरान पर संदेह जाहिर किया था.

विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 15/21
गुरुवार को कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिससे पता चल रहा था कि ईरान क्रैश साइट से मलबे को हटा रहा है. इससे इस बात को बल मिलने लगा था कि ईरान अंतरराष्ट्रीय जांच से पहले ही सबूत मिटा रहा है.
Advertisement
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 16/21
हालांकि, शुरुआत में ईरान ने कहा था कि विमान तकनीकी खामी की वजह से क्रैश हुआ. लेकिन ईरान ने यह भी कहा था कि वह यूक्रेन, कनाडा और अमेरिका के एयर एक्सिडेंट एजेंसियों को जांच करने में पूरी तरह सहयोग करेगा.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 17/21
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि तेहरान के आसमान में एक मिसाइल प्लेन से टकरा रही है. इसके बाद प्लेन उड़ती दिखती है, लेकिन उसमें आग लग चुकी होती है.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 18/21
यात्री विमान पर इससे पहले भी मिसाइल अटैक की कुछ घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जुलाई 2014 में रूसी निर्मित एक मिसाइल ने मलेशिया के विमान को यूक्रेन के ऊपर निशाना बनाया था. इस दौरान MH17 फ्लाइट में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई थी.

विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 19/21
बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव युद्ध की ओर तब बढ़ने लगा था जब तीन जनवरी को अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इस हमले में ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया गया था. अमेरिका ने सुलेमानी को अमेरिका का दुश्मन और आतंकी बताया था.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 20/21
सुलेमानी की मौत के बाद इराक में अमेरिकी दूतावास पर भी रॉकेट से हमला किया गया था. इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के भीतर रॉकेट दागे गए, जिसके बाद अफरातफरी मच गई थी.
विमान पर हमले में 176 लोगों की गई जान, ईरान बोला- गलती हो गई!
  • 21/21
जनरल सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने इराक में मंगलवार को अमेरिकी ठिकानों पर अटैक भी किया था. ईरान ने दर्जन भर से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइल दागे. हालांकि, अमेरिका ने कहा था कि हमले में उसने सैनिकों की जान नहीं गई है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement