ईरान में शरिया कानून लागू है. इसकी वजह से वहां के लोगों को कई तरह की पाबंदियों का सामना करना पड़ता है. महिलाओं को हिजाब में रहना जरूरी है. जो इस कानून को नहीं मानता या तोड़ता है उसे सख्त सजा दी जाती है. लेकिन 70 के दशक में ईरान ऐसा नहीं था. वहां इतनी आधुनिकता थी, जितनी आज के पश्चिमी देशों में दिखाई पड़ती है. यानी पश्चिमी देशों से ज्यादा मॉडर्न था ईरान.