जरा सोचिए शहर में आप अपनी गाड़ी से या फिर पैदल किसी सड़क पर जा रहे हों और उसी सड़क पर अचानक कोई यात्री विमान उतरने लगे तो क्या होगा? आप सोच रहे होंगे विमान एयरपोर्ट पर उतरेगा तो भला शहर के बीचोबीच लोगों के चलने के लिए बनी सड़क पर क्यों लैंड करेगा. जी हां ऐसा हुआ है ईरान में, जहां एक विमान की सड़क पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि जिस सड़क पर कार और ट्रक दौड़ रहे हैं अचानक उसी सड़क पर एक यात्री विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई जाती है. ये वीडियो ईरान के माहशहर का है, जहां एक यात्री विमान को गली की सड़क पर उतारा गया है.
विमान में खराबी के बाद पायलट को इस तरह का फैसला लेना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त विमान में कुल 130 लोग सवार थे. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि विमान के सड़क पर लैंड करने के बाद उससे लोग सुरक्षित बाहर निकल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग पायलट की प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि बिना किसी को नुकसान पहुंचाए पायलट ने एक साथ 130 जिंदगियों को बचा लिया.
बताया जा रहा है कि सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद भी इस घटना में किसी भी यात्री की जान नहीं गई है. फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह घटना कब की है.