अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है और शुरुआत में विमान गिराने से मुकरने के लिए अधिकारियों को झूठा बताया है. लोगों ने 'कमांडर इन चीफ' इस्तीफा दो के नारे लगाए. शनिवार की सुबह ईरान ने आधिकारिक तौर से स्वीकार किया था कि मानवीय भूल की वजह से यूक्रेन के विमान पर मिसाइल दागे गए थे.
क्रैश हुए यूक्रेन
इंटरनेशनल एयरलाइन्स के बोइंग विमान में 176 लोग सवार थे. मृतकों में ईरान के 82 लोगों के साथ 63 कनाडाई, यूक्रेन के 11, स्वीडन के
10, अफनागिस्तान के 4, जर्मनी के 3 और यूके के 3 लोग शामिल हैं.