आयरलैंड की लोकप्रिय सिंगर सिनिड ओ कॉनर एक लंबा ब्रेक ले रही हैं और वे पूरे एक साल के लिए रिहैब जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वे 2021 में होने वाले म्यूजिक कॉन्सर्ट्स और इवेंट्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी और उन्होंने अपने इन शोज को एक साल के लिए टाल दिया है. उन्होंने अपने फैंस से अपील की कि वे इस असुविधा के लिए माफी चाहती हैं और अपने फैंस से इस मुश्किल दौर में सपोर्ट की उम्मीद रखती हैं.
उन्होंने कई सिलसिलेवार ट्वीट्स में अपने हालातों के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि इस साल मैंने अपने एक बेहद प्रिय इंसान को खोया है और इसके चलते मैं काफी ज्यादा प्रभावित हुई हूं. ऐसा भी समय था कि मैं कुछ समय के लिए गांजे के अलावा एक और ड्रग की एडिक्ट हो गई थी. गांजे की बात करूं तो मैं पिछले 34 सालों से इसकी एडिक्ट हूं. हालांकि उनके इस ट्वीट के नीचे एक फैन ने ये भी लिखा था कि लोग गांजे के एडिक्ट नहीं होते हैं बल्कि लोगों की पर्सनैलिटी ही एडिक्शन वाली होती है. इस शख्स ने गांजे के सकारात्मक पहलुओं पर भी बात की.
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा- मैं जब बड़ी हो रही थी तो मुझे काफी ट्रॉमा और परेशानी झेलनी पड़ी थी. इसके बाद मैं सीधा म्यूजिक बिजनेस में चली गई और मैंने कभी नहीं सीखा कि अपनी जिंदगी को एक सामान्य लाइफ कैसे बनाया जाए. मैंने कभी अपने आपको हील करने के लिए समय नहीं लिया. मैं इसके लिए तैयार भी नहीं थी लेकिन अब मुझे एहसास हो रहा है कि अगर मैंने अपने लिए समय नहीं निकाला तो मेरे लिए चीजें बहुत मुश्किल हो जाएंगी.
बता दें कि वे अक्सर अपनी मेंटल हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री उन आर्टिस्ट्स के लिए काफी असंवेदनशील हैं जो इमोशनल या मेंटल परेशानियों के चलते ब्रेक लेना चाहते हैं. अपने दोस्त की मौत के अलावा इस साल ओ कॉनर अपने बेटे की बीमारी के चलते भी काफी परेशान रही हैं. यही कारण है कि उन्होंने एक साल के लंबे रिहैब प्रोग्राम में जाने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि ओ कॉनर साल 1990 में रिलीज हुए सॉन्ग 'नथिंग कंपेयर्स टू यू' के चलते बेहद लोकप्रिय हो गई थीं. उन्होंने 2018 में इस्लाम धर्म अपना लिया था और अपना नाम सुहादा सदाकत रख लिया था लेकिन वे लगातार अपने ओरिजिनल नाम के साथ ही परफॉर्म करती रही हैं. वे काफी पॉलिटिकल भी हैं और डोनाल्ड ट्रंप की हार पर उन्होंने खुशी जाहिर की थी.