दुनिया भर में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया. उन्हें एक बेहद दुर्लभ बीमारी थी, जिसका नाम है न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर. यह ऐसा ट्यूमर है जो आपके शरीर में पेट, डूयोडेनम (ग्रहणी), एपेंडिक्स, कोलोन और रेक्टम, पैंक्रियाज जैसे हिस्सों में हो सकता है. शरीर के इन हिस्सों में होने वाले कैंसर को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की कैटेगरी में रखा गया है.