scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ISIS-K कमांडर का दावा- संगठन में भारतीय भी शामिल, शरिया लागू करना मकसद

ISIS
  • 1/8

बीते गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए जिसमें अमेरिकी मरीन् के 13 जवान भी शामिल हैं. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS-K ने ली. इसके जवाब में अमेरिका ने हमले के मास्टरमाइंड के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करने का भी दावा किया जिसमें कई आतंकी मारे गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

ISIS
  • 2/8

ऐसे में अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन ने इसी आतंकी संठगन ISIS-K कमांडर का इंटरव्यू लिया जिसमें उसने कई चौंकाने वाली बात बताई. उस कमांडर के दावे के मुताबिक ISIS-K में पाकिस्तानी के साथ-साथ कई भारतीय भी शामिल हैं. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

ISIS
  • 3/8

ISIS-K कमांडर ने काबुल के एक होटल में सीएनएन को इंटरव्यू दिया और बताया कि उसे काबुल में कोई दिक्कत नहीं और ना ही कहीं उसकी कोई चेकिंग होती है. ISIS-K ऑपरेशन ग्रुप का यह कमांडर सिर्फ इस शर्त पर बातचीत के लिए तैयार हुआ कि उसकी पहचान उजागर नहीं की जाएगी. काबुल के होटल में इंटरव्यू के दौरान उस ISIS-K के कमांडर ने बताया कि 600 लोग उसके अधीन काम करते हैं जिसमें कई भारतीय, पाकिस्तानी और सेंट्रल एजेंट हैं.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
ISIS
  • 4/8

उस कमांडर ने दावा किया उनके कई लड़ाके जमीन पर तालिबान के खिलाफ भी लड़ाई लड़ते हैं. उसने कहा कि तालिबान का उनके साथ कोई गठबंधन नहीं है और ना ही वो उनके साथ मिलकर काम करते हैं.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

ISIS
  • 5/8

ISIS-K कमांडर ने कहा कि वो इस्लामिक शरिया कानून को लागू करना चाहते हैं. इसके साथ ही उसने कहा कि तालिबान पर विदेशी ताकतों का प्रभाव है. कमांडर ने कहा, 'इस काम में जो भी हमारे साथ है वो हमारा भाई है. इसके अलावा जो हमारे खिलाफ हैं उनसे हमने खुले युद्ध का ऐलान कर रखा है.'  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

ISIS
  • 6/8

जब सीएनएन की रिपोर्टर क्लेरिसा वार्ड ने उनसे पूछा कि क्या वो सुसाइड बॉम्बिंग और लोगों को मारना जारी रखेंगे तो इसके जवाब में ISIS-K कमांडर ने कहा कि मुझे एक वाकया याद आता है जब पाकिस्तानी तालिबानी नाजिया जिले में आये थे और कुछ लोगों को बंधक बनाने के लिए हमसे लड़ रहे थे लेकिन हमने वैसे नहीं होने दिया.जब ISIS-K कमांडर से रिपोर्टर ने पूछा कि क्या अमेरिका के स्पेशल फोर्स से भी उनकी लड़ाई हुई है तो इसके जवाब में उस व्यक्ति ने कहा, 'हां कई बार हमारा उनसे सामना हो चुका है. हमारी उनसे आमने सामने की भी लड़ाई हुई है. उन्होंने हमपर कई एयर स्ट्राइक किए हैं.'  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

ISIS
  • 7/8

जब ISIS-K कमांडर से पूछा गया कि अमेरिकी फोर्सेज के अफगानिस्तान छोड़ने और यहां तालिबान के सत्ता में आने के बाद आपके लिए अपना विस्तार करना आसान हो जाएगा? इसके जवाब में ISIS-K कमांडर ने कहा कि हां पहले के मुकाबले यह थोड़ा आसान हो जाएगा और हम विस्तार कर पाएंगे. हम अपने और ऑपरेशन शुरू करेंगे.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

ISIS
  • 8/8

क्या आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमलों को अंजाम देते हैं? इसके जवाब में  ISIS-K कमांडर ने कहा कि यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और मैं आपको सिर्फ अफगानिस्तान के बारे में जानकारी दे सकता हूं.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Advertisement
Advertisement