scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सब्जी लेने जा रहे बच्चों को इजरायल की सेना ने किया गिरफ्तार, वीडियो हो रहा वायरल

इजरायल सैनिक और बच्चे
  • 1/5

फिलीस्तीन में इजरायली सैनिकों द्वारा पांच बच्चों को अरेस्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हेब्रोन की पहाड़ियों में 8 से 12 साल की उम्र वाले ये बच्चे एक जंगली सब्जी (akoub) लेने के लिए पहुंचे थे लेकिन इन्हें इजरायल के सैनिकों ने अरेस्ट कर लिया था. इस वीडियो को लेकर कई ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं.  (फोटो क्रेडिट: btselem)

इजरायल सैनिक और फिलीस्तीन बच्चा
  • 2/5

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सैनिक इन बच्चों को खींचकर ले जाते हैं और इन्हें एक सफेद वैन में बिठा देते हैं. इसके अलावा वहां मौजूद इन बच्चों को बचाने की कोशिश करता है लेकिन उसे जल्द ही सैनिक हटा देते हैं. इन बच्चों का प्रतिनिधित्व करने वाले ह्यूमन राइट्स वकील गैबी लेस्की ने एनबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि इन बच्चों को गिरफ्तार करने के साढ़े पांच घंटों बाद छोड़ दिया गया था. (फोटो क्रेडिट: btselem)

इजरायल सैनिक और फिलीस्तीन बच्चा
  • 3/5

इस मामले में इजरायल पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि इजरायल मिलिट्री ने चार नाबालिगों को पकड़ा था क्योंकि उन पर आरोप था कि वे प्राइवेट प्रॉपर्टी में घुस गए थे और वहां से तोते और कई चीजों को चुराने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद आर्मी ने इन बच्चों को पुलिस के हवाले कर दिया था और पूछताछ के बाद उन्हें कुछ घंटों बाद छोड़ दिया गया था.  (फोटो क्रेडिट: btselem)

Advertisement
इजरायल सैनिक और फिलीस्तीन बच्चा
  • 4/5

लेस्की ने कहा कि चाहे ये मामला सब्जियां तोड़ने का हो या फिर तोते चुराने का, इस मसले से आसानी से और संवेदनशीलता के साथ निपटा जा सकता था और इन बच्चों को समझा बूझाकर घर भेजा सकता था. लेकिन इजरायल सेना ने इस मामले में जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उससे साफ होता है कि फिलीस्तीन के लोगों को आए दिन शर्मिंदगी और कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.  (फोटो क्रेडिट: btselem)

इजरायल सैनिक और फिलीस्तीन बच्चा
  • 5/5

द इंस्टीट्यूट फॉर मिडिल ईस्ट अंडरस्टैंडिंग नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस ग्रुप ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि फिलीस्तीन के छोटे-छोटे बच्चों को हर रोज इस तरह का मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ता है. ये इजरायल की सच्चाई है. डिफेंस फॉर चिल्ड्रेन इंटरनेशनल फिलीस्तीन संस्था के जनरल डायरेक्टर खालिद ने एनबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि साल 2020 में इजरायल के प्रशासन ने 18 साल से कम उम्र के 700 फिलीस्तीनियों को अरेस्ट किया था. (फोटो क्रेडिट: btselem)

 

 

Advertisement
Advertisement