इजरायल-फिलीस्तीन के बीच तनाव का असर अब ओलंपिक के मैदान में भी देखने को मिल रहा है. एक हफ्ते के भीतर ही दो खिलाड़ियों ने इजरायल के जूडो एथलीट टोहार बुटबुल (Tohar Butbul) के खिलाफ खेलने से मना कर दिया है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
अल्जेरिया के Fethi Nourine ने एक हफ्ते पहले ही 73 किलो की जूडो प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि उनका मुकाबला 27 साल के बुटबुल के साथ होना था. नौरिन ने ये फैसला इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष को देखते हुए लिया था. नौरीन ने कहा कि वे इजरायल के अत्याचार के खिलाफ फिलीस्तीन का समर्थन कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
नौरीन के बाद अब सूडान के मोहम्मद अब्दुल रसूल ने इसी इजरायली खिलाड़ी के खिलाफ मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया है. जूडो की दुनिया में 469वीं रैंक वाले रसूल ने हालांकि अब तक ये साफ नहीं किया है कि उन्होंने इस मैच से बाहर रहने का फैसला आखिर क्यों किया है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
इससे पहले अल्जेरियन टीवी के साथ बातचीत में नौरीन ने कहा था कि मैंने ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई करने के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन फिलीस्तीन का मुद्दा इस सबसे काफी बड़ा है. मैं हमेशा से ही फिलीस्तीन पर अपनी पोजीशन को लेकर दृढ़ रहा हूं.(फोटो क्रेडिट: Getty images)
उन्होंने आगे कहा था कि मैं इन गेम्स में इजरायल द्वारा किए जा रहे अत्याचार के सामान्यीकरण के खिलाफ हूं और अगर इसके चलते मुझे ओलंपिक गेम्स से बर्खास्त होना पड़ता है तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं. मुझे उम्मीद है कि ऊपर वाला सब देख रहा है और वो इसकी भरपाई करेगा. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
गौरतलब है कि इससे पहले भी नौरिन का मुकाबला 2019 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में बुटबुल से होना था लेकिन उस समय भी नौरिन ने इस मैच से अपने आप को अलग कर लिया था. इसके बाद इंटरनेशनल जूडो फेडरेशन नौरिन को सस्पेंड भी कर दिया था.(फोटो क्रेडिट: Getty images)