इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू का एक न्यूड स्टैचू तेल अवीव शहर के हाबिमा स्क्वायर में पाया गया है. इजरायली मीडिया जेरुसेलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस कांस्य मूर्ति में इजरायली पीएम स्क्वॉट्स की मुद्रा में बैठे हुए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. (फोटो क्रेडिट: AP)
पांच मीटर लंबे और छह टन वजनी इस स्टैचू पर 'इजरायली हीरो' लिखा था. हालांकि अब तक इस स्टैचू को बनाने वाले आर्टिस्ट के बारे में पता नहीं चल पाया है. इस मूर्ति को बेंजामिन के खिलाफ प्रोटेस्ट के तौर पर देखा जा रहा है. बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री अगले हफ्ते होने वाले चुनाव की तैयारी में लगे हैं. (फोटो क्रेडिट: AP)
चारकोल ग्रे रंग का ये स्टैचू कई लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है और यहां पहुंचने वाले कई लोग इस स्टैचू को निहारते हुए देखे गए थे. बता दें कि 23 मार्च को इजरायल में चुनाव हैं. पिछले 2 सालों में इजरायल में चौथी बार चुनाव होने जा रहे हैं. इजरायल के पीएम ने इन चुनावों को काफी महत्वपूर्ण बताया है. (फोटो क्रेडिट: AP)
गौरतलब है कि इससे पहले भी इजरायली पीएम के खिलाफ प्रोटेस्ट के तौर पर स्टैचू इजरायल में लगाए जाते रहे हैं. पिछले साल रेबिन स्कवॉयर में बेंजामिन का एक बड़ा सा स्टैचू लगा था जिसमें वे एक शानदार डिश का अकेले लुत्फ उठाते हुए देखे जा सकते थे. इस स्टैचू को लियोनार्डो डा विंची की मशहूर पेंटिंग द लास्ट सपर की पैरोडी बताया गया था. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)
पिछले साल भी इजरायली पीएम के एक स्टैचू ने सुर्खियां बटोरी थीं. दरअसल आर्टिस्ट Itay Zalait ने जेरुसेलम में बेंजामिन का स्टैचू लगाया था. उन्होंने इस मूर्ति को इजरायल के प्रधानमंत्री के घर के सामने ही लगा दिया था. उस समय नेतान्यहू के घर के बाहर कई लोग उनकी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे. (फोटो क्रेडिट: रायटर्स)