scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इजरायल के लोगों ने किया ऊँ नमः शिवाय का जाप, भारत के लिए प्रार्थना का वीडियो वायरल

israeli praying for india
  • 1/5

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज 3-4 लाख केस भारत में सामने आ रहे हैं. देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई और हर कोई अपने-अपने स्तर पर इस मुश्किल घड़ी में मदद करने की कोशिश कर रहा है. बॉलीवुड स्टार्स, बिजनेसमैन और रसूखदार हस्तियों के अलावा आमजन भी अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं.

(फोटो क्रेडिट: पवन के पाल इंस्टाग्राम)

israeli praying for india
  • 2/5

इसके अलावा कई देशों ने भारत की तरफ मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. हालांकि इजरायल में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें इस देश के सैंकड़ों लोग एक जगह इकट्ठा होकर ऊँ नम: शिवाय का जाप करते हुए देखे जा सकते हैं. इजरायल के लोग इस वीडियो के सहारे भारत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: पवन के पाल इंस्टाग्राम)

israeli praying for india
  • 3/5

इस वीडियो को पवन के पाल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किया है. वे इजरायल में भारतीय राजनयिक हैं और इंडियन फॉरेन सर्विस 2017 के पासआउट हैं. पवन ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि जब आपके लिए पूरा इजरायल इकट्ठा होकर उम्मीद की एक किरण बन जाए. (इजरायली एक्टर के साथ पवन, फोटो क्रेडिट: पवन के पाल इंस्टाग्राम)
 

Advertisement
israeli praying for india
  • 4/5

गौरतलब है कि इजरायल और भारत के लोगों का एक आध्यात्मिक कनेक्शन भी है. इजरायल के कई युवा हर साल भारत आते हैं और हिमाचल प्रदेश में कसौल, कालगा, मलाना जैसी जगहों पर रूकते हैं. माना जाता है कि इजरायल में तीन साल की मिलिट्री ट्रेनिंग के बाद सुकून के पल बिताने के लिए भारत के पहाड़ों में ये लोग आते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

israeli praying for india
  • 5/5

बता दें कि इजरायल ने कुछ समय पहले अपने आपको कोरोना मुक्त देश घोषित किया था. इजरायल ने अपने सामूहिक टीकाकरण अभियान के बाद कोरोना वायरस प्रतिबंधों में भी ढील दे दी है और स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है. यही कारण है कि इस वीडियो में भी ज्यादातर लोग मास्क के बगैर ही दिखे. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)

 

Advertisement
Advertisement