रीसैट-2बी (RISAT-2B)
इस सैटेलाइट को 22 मई 2019 को पीएसएलवी-सी 46 रॉकेट से लॉन्च किया गया था. इसका काम है राडार आधारित इमेजिंग करना. यह पृथ्वी से 557 किलोमीटर ऊपर भारत के चारों तरफ चक्कर लगा रहा है. इसका उपयोग कृषि, जंगल और आपदा प्रबंधन के लिए किया जाएगा. लेकिन इससे सेना को भी मदद दी जा सकती है. (फोटोः इसरो)
ये चार उपग्रह और छोड़े जाएंगे...