गगनयान के यात्रियों के खाने का मेन्यू
ये अंतरिक्षयात्री पृथ्वी के ऊपर चक्कर लगाते हुए अंडा रोल, वेज रेल, मूंग दाल का हलवा और वेज पुलाव खाएंगे. इस खाने को मैसूर स्थित डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी तैयार करेगी. इसके साथ ही खाने का हीटर भी दिया जाएगा जिसे DRDO बना चुका है. (फोटोः ANI)