scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग

जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 1/7
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organization - ISRO) का गगनयान मिशन दिसंबर 2021 में लॉन्च किया जाएगा. इसरो प्रमुख डॉ. के. सिवन ने बताया था कि इसके लिए इंडियन एयरफोर्स के चार जवान चुन लिए गए हैं. ये अब ट्रेनिंग के लिए रूस जाएंगे. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि चार जवानों की ट्रेनिंग रूस में जनवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू हो जाएगी. (फोटोः ISRO)
जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 2/7
रूस में 11 महीने चलेगी हमारे गगननॉट्स की ट्रेनिंग

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे गगननॉट्स (Gaganauts) की ट्रेनिंग रूस में 11 महीने चलेगी. इसके बाद वे भारत में आकर क्रू मॉड्यूल की ट्रेनिंग लेंगे. ये ट्रेनिंग बेंगलुरु के पास चलकेरा में होने की संभावना है. (फोटोः ISRO)
जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 3/7
जानिए क्या है गगनयान मिशन?

गगनयान मिशन के तहत ISRO तीन अंतरिक्षयात्रियों को पृथ्वी से 400 किमी ऊपर अंतरिक्ष में सात दिन की यात्रा कराएगा. इन अतंरिक्षयात्रियों को सात दिन के लिए पृथ्वी की लो-ऑर्बिट में चक्कर लगाना होगा. इस मिशन के लिए ISRO ने भारतीय वायुसेना से अंतरिक्षयात्री चुनने के लिए कहा था. (फोटोः ISRO)
Advertisement
जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 4/7
चार एस्ट्रोनॉट्स रूस जाएंगे ट्रेनिंग के लिए

वायुसेना ने शुरुआत में पहले 25 पायलटों का चयन किया गया था. फिर इनमें से 12 चुने गए हैं. अब इनमें से चार ही रूस में ट्रेनिंग करेंगे. इनका चयन हो चुका है. इनकी ट्रेनिंग जनवरी के तीसरे हफ्ते में ही रूस में शुरू हो जाएगी. (फोटोः ISRO)
जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 5/7
गगनयान से पहले होंगे दो अनमैन्ड मिशन

दिसंबर 2021 में इसरो तीन भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजेगा. उससे पहले दो अनमैन्ड मिशन होंगे. ये दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 में किए जाएंगे. इन दोनों मिशन में गगनयान को बिना किसी यात्री के अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. (फोटोः ISRO)
जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 6/7
दिसंबर 2021 में भेजा जाएगा गगनयान

इसके बाद दिसंबर 2021 में मानव मिशन भेजा जाएगा. इस पूरे मिशन की लागत 10 हजार करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि देश के पहले अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा 2 अप्रैल 1984 में रूस के सोयूज टी-11 में बैठकर अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे. (फोटोः ISRO)
जनवरी के तीसरे हफ्ते से रूस में शुरू होगी Gaganauts की ट्रेनिंग
  • 7/7
गगनयान के यात्रियों के खाने का मेन्यू

ये अंतरिक्षयात्री पृथ्वी के ऊपर चक्कर लगाते हुए अंडा रोल, वेज रेल, मूंग दाल का हलवा और वेज पुलाव खाएंगे. इस खाने को मैसूर स्थित डिफेंस फूड रिसर्च लेबोरेटरी तैयार करेगी. इसके साथ ही खाने का हीटर भी दिया जाएगा जिसे DRDO बना चुका है. (फोटोः ANI)
Advertisement
Advertisement