scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

संसद में जारी थी बहस, तभी मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी

संसद में जारी थी बहस, तभी मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी
  • 1/5
आपने संसद भवन में सदन की कार्यवाही के दौरान कई सांसदों को सोते या फिर मोबाइल फोन चलाते जरूर देखा होगा लेकिन इटली के संसद में जो एक सांसद और वहां के वित्त मंत्री ने किया उसे जानकर चौंक जाएंगे. संसद में भूकंप पर अपने भाषण के दौरान ही भावुक होकर उन्होंने अपनी प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) को प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं अंगूठी निकाल कर प्रेमिका के सामने शादी का भी प्रस्ताव रख दिया. (तस्वीर - यूरो न्यूज)
संसद में जारी थी बहस, तभी मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी
  • 2/5
अंग्रेजी अखबार डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इटली के संसद में सत्र के दौरान वहां के वित्त मंत्री फ्लैवियो डी मुरो (Flavio Di Muro) देश के अलग-अलग हिस्सों में आए भूकंप को लेकर सरकार के कामों की जानकारी दे रहे थे और इस पर बहस भी चल रही थी. (तस्वीर - यूरो न्यूज)
संसद में जारी थी बहस, तभी मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी
  • 3/5
इसी दौरान मुरो ने भाषण देते हुए ही अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और अंगूठी दिखाते हुए पूछा कि एलिसा मुझसे शादी करोगी?  (तस्वीर - यूरो न्यूज)
Advertisement
संसद में जारी थी बहस, तभी मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी
  • 4/5
यह सुनकर वहां मौजूद सांसद तालियां बजाने लगे और कुछ सांसदों ने उन्हें गले से भी लगा लिया. 33 साल के सांसद और मंत्री मुरो साल 2016 में देश में आए भूकंप पर सरकार के किए गए कामों का ब्यौरा दे रहे थे जिस दौरान उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. (तस्वीर - यूरो न्यूज)
संसद में जारी थी बहस, तभी मंत्री ने गर्लफ्रेंड से पूछा- शादी करोगी
  • 5/5
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद की प्रेमिका ने भी इस प्रस्ताव को खुशी से स्वीकार करते हुए शादी के लिए हां कर दी. (तस्वीर - यूरो न्यूज)
Advertisement
Advertisement