scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बॉयफ्रेंड झोपड़ी में छिपा, आवारा कुत्तों के झुंड ने लड़की को मार डाला

student
  • 1/8

एक इतालवी छात्रा को अपने प्रेमी के साथ जंगल में पिकनिक मनाने जाना काफी भारी पड़ा. वहां आवारा कुत्तों ने युवती पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. कुत्तों ने युवती के शरीर को भी चीर-फाड़ दिया.  (तस्वीर - Simona cavallaro)
 

student
  • 2/8

20 साल की सिमोन कैवलारो इसी सप्ताह दक्षिणी इतालवी शहर के सैट्रियानो में में जंगल में पिकनिक मनाने गई थी. इसी दौरान आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर उसे मार डाला. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

student
  • 3/8

कुत्तों ने महिला के प्रेमी पर भी हमला किया था लेकिन वो वहां से भागकर जान बचाने में कामयाब हो गया. (तस्वीर - Simona cavallaro)

Advertisement
student
  • 4/8

स्थानीय समाचार वेबसाइट के अनुसार कैवलारो और उसका प्रेमी दोस्तों के एक समूह के साथ पिकनिक पर गए थे और वो समाप्त होने के बाद उन्होंने जंगल में टहलने का फैसला किया. (तस्वीर - Simona cavallaro)
 

student
  • 5/8

इसी दौरान जोड़े पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया. उस वक्त वो घने जंगल वाले इलाके से गुजर रहे थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

student
  • 6/8

कुत्तों के हमले के बाद कैवलारो का प्रेमी अंततः मौके से भागने में कामयाब रहा और वो एक झोपड़ी में छिप गया जहां से उसने आपातकालीन सेवा को फोन किया. लेकिन इससे पहले कि वे पहुंच पाते, स्थानीय मीडिया के अनुसार, कैवलारो को कुत्तों ने बुरी तरफ चीर फाड़ दिया था. (तस्वीर - Simona cavallaro)
 

student
  • 7/8

हालांकि वो उस वक्त जीवित थी लेकिन गंभीर रूप से घायल हो जाने की वजह से कैवलारो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

student
  • 8/8

स्थानीय अधिकारी कुत्तों के झुंड को पकड़ने की कोशिश में जुटे हुए हैं. छात्रा की मौत की जांच भी शुरू कर दी गई है. (तस्वीर - Simona cavallaro)

Advertisement
Advertisement