scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अटल टनल: PM मोदी की सुरक्षा में ITBP का वो डॉग स्क्वॉड जिसने दी थी ओबामा को सुरक्षा

अटल टनल
  • 1/5

खुफिया एजेंसियों ने आतंकियों की बातचीत को इंटरसेप्ट किया है, जिसमें आशंका जताई जा रही है कि अटल टनल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान आतंकी गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे जिस कारण सुरक्षा अधिकारी इसे काफी गंभीरता से ले रहे हैं. पीएम मोदी की विजिट के चलते इस कार्यक्रम की हाई लेवल सुरक्षा की जा रही है. आतंकियों की इंटरसेप्ट हुई बातचीत के बाद खुफिया सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम पर बहुत बड़े स्तर का खतरा है.

अटल टनल
  • 2/5

रोहतांग में बनाई गई अटल टनल ने सामरिक सुरक्षा के मामले में हर खेल को बदल दिया है. अब सैन्य रसद और सैनिकों को जल्द से जल्द दुर्गम सीमाई इलाकों (पाक-चीन) में भी पहुंचाना आसान हो गया है. यही वजह है कि विदेशी आतंकी संगठन इसे निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. 

अटल टनल
  • 3/5

इसी बात को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने उद्घाटन समारोह को सुरक्षित बनाने के लिए  ITBP के  elitist K-9 (स्निफर डॉग) इकाई को सुरक्षा में तैनात करने का आदेश दिया है.

Advertisement
अटल टनल
  • 4/5

समारोह स्थल पर सुरक्षाकर्मियों के साथ आईटीबीपी के कुत्तों को वातानुकूलित डॉग वैन में ले जाया जा रहा है. ऐसी टीमों की संख्या कितनी है इसे सुरक्षा कारणों से गुप्त रखा गया है.

अटल टनल
  • 5/5

बता दें कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा के दौरान केवल ITBP के K9 स्क्वॉड को ही यूएस मरीन सुरक्षा टीम ने अपने साथ सुरक्षा कामों के लिए चुना था. इन स्निफर डॉग्स की सूंघकर विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु का पता लगाने की क्षमता बेहद उच्च है और गलती की संभावना शून्य के बराबर है.

Advertisement
Advertisement