scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अफसर बेटी को सामने देखकर इंस्पेक्टर पिता ने किया सैल्यूट, तस्वीर वायरल

ITBP
  • 1/7

एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि उसकी बेटी उससे भी बड़ी अफसर बन जाए. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पासिंग आउट परेड में जहां इंस्पेक्टर ने अपनी बेटी के सहायक कमांडेंट बनने पर उसे सलाम किया. (तस्वीर - @ITBP_official)
 

ITBP
  • 2/7

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात निरीक्षक कमलेश कुमार के लिए रविवार का दिन बेहद खास था क्योंकि उन्होंने अपनी बेटी दीक्षा को सलाम  किया. उनकी बेटी दीक्षा पहली बार सहायक कमांडेंट के रूप में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में शामिल होने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक हैं.  (तस्वीर - @ITBP_official)

ITBP
  • 3/7

रिपोर्ट के मुताबिक आईटीबीपी ने 2016 में यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से महिला लड़ाकू अधिकारियों की कंपनी कमांडर के रूप में नियुक्ति शुरू की थी.   (तस्वीर - @ITBP_official)

Advertisement
ITBP
  • 4/7

आईटीबीपी अकादमी, मसूरी में पासिंग आउट परेड के बाद ली गई तस्वीर में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार अपनी अधिकारी बेटी को सलाम करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कुराहट बेटी पर उनके गर्व को प्रदर्शित कर रही थी.  (तस्वीर - @ITBP_official)

ITBP
  • 5/7

ITBP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को साझा किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी. ट्वीट में लिखा गया कि ITBP में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर में अधिकारी बेटी को किया सलाम.  (तस्वीर - @ITBP_official)

ITBP
  • 6/7

इस पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थे. एजेंसियों के अनुसार, सीएम ने आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल के साथ मिलकर, दो महिला अधिकारियों - प्रकृति और दीक्षा  के कंधों पर अर्धसैनिक बल में प्रवेश पर अधिकारी रैंक के सहायक कमांडेंट का बैज लगाया.  (तस्वीर - @ITBP_official)

ITBP
  • 7/7

पासिंग आउट परेड में नए अधिकारियों ने देश की सेवा और रक्षा करने की शपथ ली.  (तस्वीर - @ITBP_official)

Advertisement
Advertisement