scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ITBP के जवानों ने 40 किमी चलकर घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल, Photos

 (Photo Video Grab)
  • 1/5

आईटीबीपी के जवानों ने 40 किलोमीटर पैदल चलकर एक घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान जवानों ने कई बरसाती नालों और कई तरह की बाधाओं को पार किया. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में मुनस्यारी के लास्पा गांव में पत्थर की चपेट में आने से घायल महिला के लिए छह दिन बाद भी हेलिकॉप्टर नहीं आया और वह दर्द से छटपटा रही थी. ITBP के 14वीं वाहिनी के 25 जवानों ने घायल महिला की मदद की. 

(Photo Video Grab)
  • 2/5

घायल महिला को स्ट्रेचर पर लिटाकर जवानों ने  40 किलोमीटर तक के सफर को 15 घंटे में पूरा किया. ये सफर आसान नहीं था. हर कदम पर एक चुनौती थी. टूटी- फूटी सड़कें, भूस्खलन का खतरा और नदी नालों को पार इन जवानों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. 

(Photo Video Grab)
  • 3/5

आईटीबीपी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें जवान उस घायल महिला को स्ट्रेचर पर उठाए एक उफनाए बरसाती नाले को पार करते दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह शानदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है और देश के इन जवानों की जमकर तारीफ हो रही है. आईटीबीपी के ट्वीट के मुताबिक यह 14वीं बटालियन के जवान हैं. 

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">सेवा परम धर्मः।<br>ITBP jawans of 14th Battalion carrying an injured woman on stretcher in Pithoragarh District on 22 August, 2020. Jawans carried her to nearest road head covering 40 Kilometres mountainous route on foot in 15 hours. She is being treated and stable now.<a href="https://twitter.com/hashtag/Himveers?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Himveers</a> <a href="https://t.co/1FYx5VS8QA">pic.twitter.com/1FYx5VS8QA</a></p>&mdash; ITBP (@ITBP_official) <a href="https://twitter.com/ITBP_official/status/1297471458260787201?ref_src=twsrc%5Etfw">August 23, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Advertisement
(Photo Video Grab)
  • 4/5

18 अगस्त को लास्पा निवासी रेखा देवी (26) मापांग के पास चट्टान से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आ गई थी. इस हादसे में महिला के पैर और सिर में भी गंभीर चोट आई थी. छह दिनों तक कोई हेलिकॉप्टर भी नहीं आया. इसके बाद आईटीबीपी 14वीं वाहिनी के 25 जवानों ने मिलकर महिला को बचाने की पहल करते हुए इस काम को अंजाम दिया.

(Photo Video Grab)
  • 5/5

महिला का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी आईटीबीपी के जवानों के इस हौसले की तारीफ की और उन्हें नमन किया.  

Advertisement
Advertisement