scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बरेली जेल से एक साथ निकले 'भूत, प्रेत और राक्षस', नजारा देख चौंके लोग

 बरेली जेल में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि (फोटो- किशन राज)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बरेली जेल से गुरुवार को निकले नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए. इस कारागार से एक साथ भूत, प्रेत, राक्षस सड़क पर निकले. दरअसल बरेली के जिला कारागार में बंदियों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती के विवाह का मंचन किया और विवाह से पहले भगवान शिव जी की बारात निकाली गई.  

फोटो और इनपुट- किशन राज

बरेली जेल में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि (फोटो- किशन राज)
  • 2/5

कैदियों ने भूत, प्रेत और राक्षस का रूप धारण किया हुआ था, उनका मेकअप और वेशभूषा ऐसी थी कि लग रहा था वास्तव के भूत, प्रेत हैं. शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन महादेव शिव का विवाह राजा हिमालय की बेटी माता पार्वती के साथ संपन्न हुआ था. इसी अवसर पर महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है.

 बरेली जेल में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि (फोटो- किशन राज)
  • 3/5

बरेली के जिला जेल में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर जिला कारागार के बंदियों द्वारा शिव पार्वती विवाह का मंचन किया गया. आध्यात्मिकता एवं धार्मिक भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में कुल 35 बंदियों ने भाग लिया और विभिन रूप धरे. दो कैदियों ने शिव, पार्वती का रूप रखा तो अन्य ने पार्वती जी के पिता और माता का रोल निभाया. बाकी कैदी शिव जी की बारात बने. वहीं सैकड़ो अन्य बंदियों ने उत्साह के साथ इस धार्मिक आयोजन का आनंद लिया. 

Advertisement
(File photo for representation)
  • 4/5

बता दें कि बरेली जेल में रामलीला, रेडियो स्टेशन और क्रिकेट मैच का आयोजन भी हो चुका है. बरेली का कारागार कैदियों को मुख्य धारा में लौटाने की प्रयोगशाला बना हुआ है. यहां कई सकारात्मक प्रयोग किए जा रहे हैं. 

(File photo for representation)

बरेली जेल में धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि (फोटो- किशन राज)
  • 5/5

बरेली जेल के एसपी विजय विक्रम सिंह का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों से कैदियों में सकारात्मक भाव आता है और उन्हें समाज से कटे होने को अनुभव नहीं होता. हमारी कोशिश यह है कि जब ये लोग जेल से बाहर जाएं तो एक बेहतर इंसान बनकर जिंदगी गुजारें, जेल प्रशासन की यही कोशिश है.

Advertisement
Advertisement