सवाई मानसिंह अस्पताल कोरोना वायरस के इलाज का सबसे बड़ा सेंटर बना हुआ है. कोरोना से राजस्थान में बुधवार तक 125 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 64 मौतें जयपुर में हुईं हैं. सभी का अंतिम संस्कार विष्णु और उनके साथियों पंकज, मनीष, मंगल, अर्जुन, सूरज ने ही किया है. कोरोना महामारी ने उन्हें एक ऐसा काम करने की जिम्मेदारी सौंप दी, जो शायद आमतौर पर कोई नहीं करना चाहता है लेकिन विष्णु और उनकी टीम पूरी मुस्तैदी से यह काम कर रही है. विष्णु और उनके साथी अस्पताल के पास ही बनी एक धर्मशाला में रह रहे हैं और अपने घर भी नहीं जाते हैं.