scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं

LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 1/7
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी सरकार के बाद वहां के आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने भी भारत को गीदड़ भभकी दी है.

LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 2/7
पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि कश्मीर मामले में किसी भी कीमत पर किसी भी तरह के समझौते का सवाल ही नहीं उठता. जनरल बाजवा ने भारत से लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के दौरे के दौरान सोमवार को यह बात कही. पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में यह जानकारी दी.
LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 3/7
बयान के मुताबिक, जनरल बाजवा ने कहा, 'शांति के लिए हमारी कोशिश को कमजोरी समझने की भूल न की जाए. कश्मीर पर किसी भी हाल में, किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं होगा."
Advertisement
LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 4/7
बयान में कहा गया है कि सैन्य प्रमुख ने तनाव बढ़ने के मद्देनजर एलओसी का दौरा किया. उन्होंने कहा, "हम अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किसी भी दुस्साहस या आक्रमण का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार और सक्षम हैं."
LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 5/7
जनरल बाजवा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में कम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल का भी दौरा किया.
LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 6/7
बता दें कि बीते दिनों भारत के आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी कहा था कि सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है इसलिए सेना को हमेशा किसी भी परिस्थिति से मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए.
LoC पर तनाव, PAK आर्मी चीफ बोले-कश्मीर पर किसी हाल में समझौता नहीं
  • 7/7
जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर आज दिल्ली में गृह मंत्रालय ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी जिसमें सेना प्रमुख बिपिन रावत, जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल जीसी जीसी मुर्मू, सीआरपीएफ डीजी राजीव राय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने हिस्सा लिया. इस मीटिंग में सीमा के मौजूदा हालात और उससे निपटने की तैयारियों पर मंथन किया गया.

Advertisement
Advertisement