कश्मीर क्षेत्र में तापमान में भारी गिरावट हुई है. लेह लद्दाख में भी ठंड अधिक हो गई है. लेह में माइनस 9.7 डिग्री सेल्सियस तामपान रिकॉर्ड किया गया है. गुलमर्ग में बर्फबारी हुई है जहां टूरिस्ट काफी संख्या में मौसम का लुत्फ लेने पहुंचते हैं.
गुलमर्ग में सैलानी बर्फबारी का भरपूर आनंद लेते देखे गए. यहां टूरिस्टों की संख्या बढ़ने का भी अनुमान है.
जम्मू कश्मीर के राजौरी में भी बर्फबारी हुई है. यहां भी काफी पर्यटक पहुंचते हैं.
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी तमाम विभागों को भारी बर्फबारी से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है.
वहीं, लेह इस वक्त जम्मू-कश्मीर में सबसे ठंडा इलाका बना हुआ है. जबकि कारगिल दूसरी सबसे ठंडी जगह है.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने अधिकारियों को किसी मुश्किल हालात से बचाव के लिए तैयार रहने को कहा है.
मौसम विभाग ने भी क्षेत्र में अधिक बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना जताई है.
श्रीनगर से गुलमर्ग करीब 53 किलोमीटर दूर है. यहां बर्फबारी के बाद दिलकश नजारा देखने को मिलता है.
श्रीनगर में माइनस 1.2 डिग्री से नीचे तापमान पहुंच गया है.