जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो ना केवल उसके पति शौकत अली बल्कि उसके अन्य परिवार जनों ने लड़की के साथ मारपीट की और उसका गला भी ब्लेड से काटने की कोशिश की. बाद में, लड़की को घर से बाहर निकाल दिया था. वहीं, इस वीडियो को ट्विटर पर कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी ट्वीट किया था और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस लड़की की सकुशल वापसी की मांग भी की थी.