राधा रानी के मुकुट में 16 ग्राम पन्ना रत्न लगे हुए हैं. श्रीजी तथा राधा के झुमके, सोने की नथ, कंठी, चूड़ियां, कड़े इत्यादि हैं. भगवान के भोजन के लिए सोने, चांदी के प्राचीन बर्तन भी हैं. साथ ही भगवान की समई, इत्र दान, पिचकारी, धूपदान, चलनी, सांकड़ी, छत्र, मुकुट, गिलास, कटोरी, कुंभकरिणी, निरंजनी आदि भी हैं.