जापान के क्राउन प्रिंस फुमिहितो ने अपनी बेटी माको को उनके बॉयफ्रेंड केई कोमुरो से शादी करने की इजाजत दे दी है. बताया जा रहा है कि कोमुरो के रॉयल फैमिली से बाहर के होने और उनकी मां की आर्थिक परेशानियों के कारण दोनों की शादी लंबे समय से टल रही थी.
प्रिंसेस माको 2018 में अपने यूनिवर्सिटी फ्रेंड कोमुरो से शादी करने वाली थीं. माको ने 2017 में उनसे सगाई करने का ऐलान किया था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि दोनों शादी कब करेंगे.
क्योडो न्यूज एजेंसी के मुताबिक राजा नरुहितो के छोटे भाई क्राउन प्रिंस फुमिहितो ने शादी से पहले आर्थिक मामले सुलझाने को कहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फुमिहितो ने कहा,‘इस मुद्दे को सुलझाना जरूरी है, ताकि लोग इस शादी को स्वीकार कर सकें. मुझे लगता है कि बहुत सारे लोग उनकी शादी से सहमत नहीं हैं. लोग इससे खुश भी नहीं हैं.
तमाम विवादों के बीच, क्राउन प्रिंसेस ने माको की शादी पर सहमति दे दी है. क्योडो न्यूज एजेंसी के मुताबिक, क्राउन प्रिंस फुमिहितो ने कहा- जापान के संविधान के मुताबिक, शादी में दूल्हे और दुल्हन दोनों की सहमति जरूरी है.