scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस देश में शादी करने पर सरकार देगी 4.20 लाख रुपये, ये हैं नियम

Japan Govt gives 4.20 lakh rupees to newlyweds
  • 1/6

एक देश ऐसा भी है जहां पर आप शादी करेंगे तो सरकार की तरफ से आपको 4.20 लाख रुपये मिलेंगे. ये रुपये इसलिए दिए जाएंगे ताकि आप अपनी नई शादीशुदा जिंदगी की बेहतर शुरुआत कर सकें. इस देश की सरकार ने हाल ही में यह घोषणा की है आप शादी के लिए उनकी इस स्कीम में अपना नाम दर्ज कराइए और पात्रता के अनुसार पैसे ले जाइए. 

Japan Govt gives 4.20 lakh rupees to newlyweds
  • 2/6

इस देश का नाम है जापान. यहां की सरकार उन लोगों को पैसे देगी जो इसकी कमी के कारण शादी नहीं कर पाते. क्योंकि इस देश में जन्मदर चिंता का विषय है. यहां नवविवाहितों को अपने जीवन को शुरू करने के लिए करीब 4.2 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए उन्हें जापान के नवविवाहित सहायता कार्यक्रम में शामिल होना होगा. बता दें कि यह सहायता स्कीम अगले साल अप्रैल से शुरू होगी.  

Japan Govt gives 4.20 lakh rupees to newlyweds
  • 3/6

दरअसल, लोग देर से शादी करते हैं या अविवाहित रहते हैं तो इसके लिए देश की जन्मदर पर प्रभाव पड़ता है. इसे ठीक करने के लिए सरकार यह स्कीम लेकर आई है. जापान की सरकार के मंत्रिमंडल कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, सरकार देश में शादियों की संख्या को बढ़ाने के लिए यह स्कीम चलाएगी. अधिक से अधिक जोड़ों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

 

Advertisement
Japan Govt gives 4.20 lakh rupees to newlyweds
  • 4/6

पति और पत्नी की आयु शादी की पंजीकृत तारीख के अनुसार 40 वर्ष से कम होनी चाहिए. कुल आय 38 लाख रुपए से कम होनी चाहिए. वे ही इस सहायता कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे. 35 की आयु वालों के लिए नियम थोड़े अलग है. इनकी आय अगर 33 लाख रुपए है तो उन्हें लगभग 2.1 लाख रुपए दिए जाएंगे. 

Japan Govt gives 4.20 lakh rupees to newlyweds
  • 5/6

यह प्रोग्राम कम जन्मदर को देखते हुए सरकारी प्रयासों का हिस्सा है. शादीशुदा जोड़े के दो बच्चे होते हैं. हालांकि, पिछले साल एक महिला द्वारा अपने जीवनकाल में औसतन बच्चे पैदा करने की संख्या 1.36 थी. 2019 में 865,000 बच्चों का जन्म हुआ. जो रिकॉर्ड के अनुसार कम आंकड़ा है.  

Japan Govt gives 4.20 lakh rupees to newlyweds
  • 6/6

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन और सोसाइटी सिक्योरिटी रिसर्च के एक सर्वे के अनुसार साल 2015 में 29.1 प्रतिशत पुरुष और 17.8 प्रतिशत महिलाएं जिनकी आयु 25 से 34 है, पैसों की कमी के कारण शादी नहीं कर पाए. 

Advertisement
Advertisement