कोरोना के दौर में दुनियाभर में टूरिज्म इंडस्ट्री चौपट हो गई है. लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं और यात्राओं पर या तो बैन है या फिर लोग बाहर जाने से बच रहे हैं. इसी बीच जापान ने टूरिस्ट्स को आकर्षित करने के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान किया है. (फोटो में जापान के फूजी पर्वत को निहारती एक लड़की/Getty)
जापान सरकार ने घोषणा की है कि वह टूरिस्ट को बुलाने के लिए 18.2 बिलियन डॉलर खर्च करेगी. सरकार टूरिस्ट्स के ट्रैवल खर्च का आधा पैसा देगी.
जापान की टूरिज्म एजेंसी के प्रमुख हिरोशी तबाता ने कहा कि उन्हें उम्मीद
है कि आधा खर्च देने के बाद टूरिस्ट जापान घूमने के लिए आकर्षित होंगे. इस
योजना की विस्तृत जानकारी अभी जारी होनी बाकी है.
द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने कहा है कि नई योजना जुलाई तक शुरू हो सकती है. हालांकि, फिलहाल जापान में भी टूरिस्ट के लिए बैन लागू है.
जापान की टूरिज्म एजेंसी ने यह ऐलान तब किया है जब सोमवार को प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश से आपातकाल हटा दिया. लॉकडाउन की वजह से जापान में भी लोग घरों से काम कर रहे हैं और स्कूल बंद हैं.
जापान में अब तक कोरोना के 16628 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. अब तक देश में 851 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश से आपातकाल हटाते हुए यह भी कहा कि इसका ये मतलब नहीं है कि देश से महामारी खत्म हो गई है. लेकिन उन्होंने इसे कोरोना से लड़ाई में जापान की सफलता के तौर पर दिखाने की कोशिश की.