भारत सहित दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के चलते जहां कई देशों में अभी भी कुछ जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है तो कहीं पर्यटन उद्योग एकदम ध्वस्त हो गया है. इन सबके बीच जापान के एक शहर ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनोखी तरकीब निकाली है.
Photo: Reuters
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के तटीय शहर नोटो ने पर्यटन को बढ़ावा देने की उम्मीद में एक विशाल स्क्विड फिश की प्रतिमा बनाई है. आश्चर्य की बात ये है कि इस प्रतिमा बनाने के लिए जितना भी धन खर्च हुआ है वो सरकार के कोरोना फंड से लिया गया है.
Photos: Reuters
तटीय शहर में समुद्र किनारे बनी इस प्रतिमा को देखने के लिए लोग भी आ रहे हैं. इसको बनाने में 2.28 लाख डॉलर अर्थात करीब 1.60 करोड़ रुपये लगाए गए हैं. यह प्रतिमा चर्चा का विषय बन गई है.
रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि इस प्रतिमा की पहले डिजाइनिंग की गई थी. इसके डिजाइनिंग में भी जितना खर्चा आया है वो भी सरकार द्वार इस शहर को दिया गया था. यह पैसा भी कोविड फंड में से ही निकाला गया है.