जापान का टोक्यो इन दिनों चर्चा के केंद्र में है, वजह है ओलंपिक गेम्स. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. लेकिन इन सबसे इतर जापानी लड़की मायो (Japanese Girl Mayo) भी सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है भारत.
(सभी फोटो- Mayo इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि मायो एक जापानी लड़की है, लेकिन मायो को भारत और हिंदी भाषा से बेहद लगाव है. वह फर्राटेदार हिंदी बोलती हैं. भारत के कल्चर, खान-पान, त्योहार आदि के बारे में बहुत कुछ जानती हैं.
मायो ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है. इस चैनल का नाम मायो जापान (Mayo Japan) है. भारत और हिंदी के बारे में बीबीसी ने उनसे टोक्यो में बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा- मेरे पिता को भी भारत बेहद पसंद था. उन्होंने ही मुझे भारत घूमने, समझने और हिंदी सीखने के लिए प्रेरित किया.
जापान में रहने वाली मायो कहती हैं कि जवानी में मेरे पिता भारत आते-जाते रहते थे. वह कई बार हिमालय भी गए थे. उन्होंने ही मुझसे कहा कि भारत के लिए हिंदी सीखो. इसके बाद मैंने धीरे-धीरे हिंदी बोलना और समझना सीख लिया. मायो ने ओसाका यूनिवर्सिटी में चार साल हिंदी सीखी. भारत में रहकर भी मायो ने हिंदी सीखी है.
भारतीय खाने के बारे में बात करते हुए मायो कहती हैं कि उन्हें पानी पुरी (गोलगप्पे) और दही भल्ले बेहद पसंद है. वो इसका जमकर लुत्फ उठाती हैं.
वहीं, कल्चर के बारे में मायो कहती हैं कि टोक्यो में लोग चुपचाप रहते हैं, लेकिन भारत में तो अनजान लोगों के साथ भी बात होने लगती है. जापान में लोग ज्यादा बातचीत नहीं करते लेकिन भारत में लोगों से बात करना अच्छा लगता है. भारत में ट्रेन, बाजार कहीं भी अनजान लोगों से बात शुरू हो जाती है.
मायो का कहना है कि वैसे तो जापान में कई देवी-देवताओं की पूजा होती है, लेकिन एक देवी जिसकी पूजा की जाती है, वो असल में भारत की सरस्वती देवी हैं. दोनों देशों के कई देवी-देवता एक समान हैं. दोनों देशों का कल्चर भी काफी कुछ एक जैसा है.
मायो जापानी लोगों को भारत के हर एक पहलू से रूबरू कराना चाहती हैं. वो अब हिंदी के साथ मराठी समेत दूसरी भाषा भी सीख रही हैं. उनका कहना है कि इससे दोनों देशों के लोग और भी करीब आ सकेंगे.
मायो इसके लिए Mayo Japan यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इस चैनल में जापान के बारे में भी बताती हैं. साथ ही भारतीयों को जापानी भाषा भी सिखाती हैं. उनके वीडियोज को लाखों लोग देखते हैं.