scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये कंपनी लोगों को अंतरिक्ष में कराएगी सैर, सीट की होगी नीलामी

Jeff Bezos Blue Origin
  • 1/6

लोगों को अंतरिक्ष की दुनिया में खासी दिलचस्पी रहती है. इसी बीच दिग्गज अमेरिकी कंपनी ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेजॉस ने फैसला किया है कि वे आम लोगों को भी अंतरिक्ष में जाने का मौका देंगे. जेफ बेजॉस की ब्लू ओरिजिन 20 जुलाई से लोगों को अंतरिक्ष की सैर कराने की तैयारी कर रही है.

File Photo: Getty Images

Jeff Bezos Blue Origin
  • 2/6

स्पेस डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकेटमेकर ब्लू ओरिजिन ने जानकारी दी है कि New Shepard Rocket की पहली उड़ान के लिए एक सीट के लिए नीलामी की जाएगी. इस नीलामी से प्राप्त राशि ब्लू ओरिजिन के फाउंडेशन को जाएगा जो गणित और विज्ञान की शिक्षा को प्रमोट किया जाएगा.

File Photo: Getty Images

Jeff Bezos Blue Origin
  • 3/6

कंपनी ने पहली उड़ान को लेकर 20 जुलाई की तारीख तय की है, यह तारीख चांद पर किसी इंसान के पहले कदम की 52वीं वर्षगांठ होगी. 20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग ने चांद पर पहला कदम रखा था. हालांकि कंपनी ने पहली उड़ान के बारे में जानकारी देते हुए इस बात का उल्लेख नहीं किया.

File Photo: Getty Images

Advertisement
Jeff Bezos Blue Origin
  • 4/6

फिलहाल ऑनलाइन नीलामी से मिलने वाली राशि कंपनी के फाउंडेशन को दी जाएगी जिसके तहत गणित और विज्ञान की शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा. पहली उड़ान के तहत नीलामी में यात्री को 11 मिनट की यात्रा के लिए एक सीट मिलेगी और उसे धरती से 100 किमी ऊपर अंतरिक्ष में जाने का मौका मिलेगा.

File Photo: Getty Images

Jeff Bezos Blue Origin
  • 5/6

रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों को चार दिन का अनुभव मिलेगा, इसमें से तीन दिन उड़ान से पहले प्रशिक्षण का होगा जो टेक्सास में स्थित कंपनी के लांच साइट पर दिया जाएगा.

File Photo: Getty Images

Jeff Bezos Blue Origin
  • 6/6

बता दें कि ब्लू ओरिजिन के निदेशक एरियन कॉर्नेल ने बताया था कि कंपनी 15 रॉकेट की परीक्षण उड़ान और 16 कैप्सूल की लैंडिंग आजमाने के बाद अब अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए तैयार है.

File Photo: Getty Images

Advertisement
Advertisement