scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

21 साल पहले मीडिया ने उड़ाया था Amazon का मजाक, अब एलन मस्क ने दिया ये जवाब

Amazon
  • 1/8

ई-कॉमर्स कंपनी ऐमेजॉन और उसके मालिक जेफ बेजोस आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. बेजोस दुनिया के टॉप अरबपतियों में गिने जाते हैं और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. ऐमेजॉन कंपनी अब एक ब्रांड बन चुकी है और कई क्षेत्रों में लगातार अपने कोराबार को बढ़ाने में लगी है. (तस्वीर - Getty)

Amazon
  • 2/8

ऐसे में इसके मालिक और संस्थापक जेफ बेजोस ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें आज से करीब 21 साल पहले साल 1999 में अमेरिकी पत्रिका बैरोन ने एक कवर स्टोरी प्रकाशित की थी जिसमें ऐमेजॉन के भविष्य को लेकर नकारात्मक बातें लिखी गई थी और मजाक उड़ाया गया था. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Amazon
  • 3/8

1999 में अमेरिकी पत्रिका बैरोन ने "ऐमेजॉन बॉम्ब" शीर्षक से एक कवर स्टोरी प्रकाशित की थी. इस लेख में भविष्यवाणी की गई थी कि ऐमेजॉन के शेयर की कीमत नीचे आ जाएगी. इस लेख में ऐमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस को "सिर्फ एक और बिचौलिया" बताया गया था. (तस्वीर - Getty) 

Advertisement
Amazon
  • 4/8

उस लेख में बेजोस और उनकी कंपनी की आलोचना करते हुए लिखा गया था कि "यह सोचना कि ऐमेजॉन के सीईओ जेफ  बेजोस ने एक नए व्यापार को शुरू करने का बीड़ा उठाया है मूर्खतापूर्ण है." (तस्वीर - Getty)

Amazon
  • 5/8

अब दो दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बाद, ऐमेजॉन का मार्केट कैप 1.6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है और जेफ बेजोस की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में की जाती है. अब उस लेख की तस्वीर को बेजोस ने एक प्रेरणादायक संदेश के साथ ट्विटर पर साझा किया है. (तस्वीर - Getty)

Amazon
  • 6/8

उन्होंने उस लेख की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, "सुनो और खुले रहो, लेकिन किसी को यह मत बताने दो कि तुम कौन हो,"  बेजोस ने कहा कि यह कहानी उन कई कहानियों में से एक थी जो ऐमेजॉन की विफलता की भविष्यवाणी करती थी. (तस्वीर - सोशल मीडिया)

Amazon
  • 7/8

बेजोस ने आगे लिखा, "आज ऐमेजॉन  दुनिया की सबसे सफल कंपनियों में से एक है और इसने दो पूरी तरह से अलग-अलग उद्योगों में क्रांति ला दी है."ट्विटर पर जेफ बेजोस के इस पोस्ट को शेयर करते ही यह वायरल हो गया और इसे कई लोगों ने रिट्वीट किया. इस पोस्ट को लाखों लाइक्स मिले हैं जबकि हजारों लोगों ने इस पर कॉमेंट कर बेजोस की तारीफ की है. अधिकांश लोगों ने बेजोस के व्यापार प्रतिद्वंद्वी, एलोन मस्क को लेकर कॉमेंट किया.
 

Amazon
  • 8/8

स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट का जवाब सिल्वर मेडल इमोजी के साथ दिया. बता दें कि मस्क ने पिछले महीने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में ऐमेजॉन के मालिक बेजोस को पीछे छोड़ दिया और फोर्ब्स को एक ईमेल भेजा जिसमें बताया कि वह जेफ बेजोस को दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए रजत पदक भेजेंगे.
 

Advertisement
Advertisement