scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चावल की बोरियों के पीछे छिपे थे आतंकी, जवानों के हौसले से पस्त हुई PAK की साजिश

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 1/8

भारतीय सेना और स्थानीय सुरक्षा बलों ने जम्मू और कश्मीर के नागरोटा में चार आतंकियों को मार गिराया. इन आतंकियों की कायराना साजिश नाकाम हो चुकी है. ये चारों आतंकी भारी गोला-बारूद और हथियार लेकर एक ट्रक में छिपकर आ रहे थे. नागरोटा पुलिस चेक पोस्ट पर जब सुरक्षाबलों ने ट्रक रोका तो ड्राइवर उतर कर भाग गया. 

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 2/8

पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सुबह 4.20 बजे जब ट्रक की चेकिंग की तो चावल की बोरियों के पीछे छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आतंकी जंगलों की तरफ भागे. सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों का पीछा किया. तीन घंटे की कार्रवाई में चारों आतंकी ढेर कर दिए गए. गोलीबारी से ट्रक में आग लग गई. उसमें भारी मात्रा में गोला-बारूद भरा हुआ था.

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 3/8

गोला बारूद भरे ट्रक में एनकाउंटर के दौरान आग लगने से कई धमाके हुए. धमाकों की आवाज दूर तक सुनी गई. आतंकियों का डीडीसी चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने का इऱादा था. सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है. एनकाउंटर के दौरान जम्मू श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया गया था. इस दौरान लंबा जाम लगा रहा. 

Advertisement
JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 4/8

एनकाउंटर सुबह 4.20 बजे उस दौरान शुरू हुआ था, जब एक ट्रक को टोल प्लाजा के पास रोकने की कोशिश की गई. एनकाउंटर में चार आतंकी मारे गए हैं. उनके पास से 11 एके सीरीज की राइफलें मिली हैं. जम्मू के पुलिस आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि खुफिया इनपुट पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. 
 

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 5/8

आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी आतंकी घुसपैठ करना चाहते हैं. तुरंत सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया. नाकों पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे. इस दौरान जब ट्रक रोका गया तो ड्राइवर उतर कर फरार हो गया. शक हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी. फिर भागने लगे.

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 6/8

एनकाउंटर के दौरान जमकर फायरिंग हुई है. सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमले की कोशिश की गई. इस दौरान दो कांस्टेबल जख्मी हो गए पर वो खतरे से बाहर हैं. चार आतंकी मारे गए हैं. इनकी शिनाख्त अभी नहीं हुई है. इसमें 11 AK-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड, 6 UBGL ग्रेनेड, मोबाइल फोन, और अन्य कई सारे उपकरण बरामद किए गए हैं.

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 7/8

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों के एक समूह ने बुधवार रात सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ की थी. वे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे से एक ट्रक में जा रहे थे, जिसे पुलिस ने नगरोटा के पास एक टोल प्लाजा पर रोक दिया. एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हैं. एनकाउंटर खत्म हो चुका है. इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. 

JEM Terrorist Killed Weapons Seized in Nagrota
  • 8/8

कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की कोशिश है कि आगामी चुनाव में खलल डाला जाए. सभी 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. आतंकियों का मकसद कश्मीर चुनाव में खलल डालना था. जम्मू-कश्मीर पुलिस सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकियों से निपटने में मुस्तैद है.

Advertisement
Advertisement