scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हवा में दिखा रहे थे कलाबाजी, जेटमैन की हादसे में मौत

Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 1/7

दुबई में जेटमैन की मौत हो गई है. फ्रांसीसी जेटपैक पायलट विंस रेफे (Vince Reffet) जेटमैन दुबई कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दुबई में थे. वहां पर वो एक ट्रेनिंग सेशन कर रहे थे, तभी एक हादसे में उनकी मौत हो गई. जेटमैन कंपनी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर बताया कि विंस एक बेहतरीन एथलीट थे. हमारी टीम के बेहद सम्मानीय सदस्य थे. हमें उनके जाने का बेहद दुख है. यह एक अविश्वसनीय दुख है.

Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 2/7

जेटमैन दुबई की ट्रेनिंग सेशन के दौरान 36 वर्षीय विंस रेफे ग्राउंड से ऊंचाई पर जाने का प्रयास कर रहे थे तभी हादसा हो गया. आपको बता दें कि फरवरी में विंस रेफे के स्टंट काफी वायरल हुए थे. सोशल मीडिया पर यही स्टंट वायरल हुआ था, जिसके लिए वो दुबई में प्रैक्टिस करते समय मारे गए. इस स्टंट में उन्हें जमीन से सीधे आसमान की ओर जाना था. इस स्टंट को वो पहले भी कर चुके थे. ऐसा करने वाले वो पहले जेटमैन थे. 

Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 3/7

जेटमैन दुबई में उपयोग होने वाला विंग सूट कार्बन फाइबर से बना है. उसमें चार मिनी इंजन लगे हैं. टीम के इंजीनियर इंजन की ताकत को मैनुअली नियंत्रित करने लायक बना चुके थे. इसके जरिए पायलट अपने हिसाब से अपनी ऊंचाई, उड़ान और गति तय कर सकता था. 

Advertisement
Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 4/7

इस बदलाव के जरिए रोटेशन, जीरो स्पीड और फ्लाइट पलटने में भी आसानी होती थी. साथ ही उड़ान के समय जेटमैन को बाएं या दाएं जाने में सहूलियत होती थी. इस सूट के जरिए जेटमैन होवर कर सकता था. हवा में रुक सकता था. मुड़ सकता था. मैन्यूवर, रोल्स और लूप्स बना सकता था. 

Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 5/7

इस सूट की वजह से जेटमैन 20 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है. यह एक बार में 13 मिनट उड़ान भर सकता है. इसकी अधिकतम गति 407 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यानी आप 13 मिनट में 407 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं. 

Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 6/7

साल 2015 में विंस रेफे और सबसे पहले जेटमैन पायलट ईव्स रोजी ने एकसाथ उड़ान भरी थी. यह उड़ान दुनिया के सबसे बड़े नागरिक विमान एयरबस ए380 के ऊपर थी. विंस और ईव्स ने यह उड़ान दुबई में ही पूरी की थी. 

Jetman Pilot Vince Reffet Dies in training Accident
  • 7/7

विंस रेफे एक बेहतरीन बेस जंपर हैं. साल 2014 में उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से बेस जंपिंग की थी. फिलहाल यूएई की जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी इस मामले की जांच कर रही है. जब हादसा हुआ तो विंस करीब 6000 फीट की ऊंचाई पर थे. वहीं से वो सीधे रेगिस्तान में गिर पड़े.   

Advertisement
Advertisement