scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां की चचेरी बहन से हो गया प्यार, विरोध के बाद भी की कर ली शादी

Jharkhand.
  • 1/5

झारखंड के चतरा में एक युवक ने अपनी चचेरी मौसी से ही शादी रचा ली. घर वालों के विरोध के बावजूद युवक ने एक मंदिर में शादी कर ली. युवक और उसकी चचेरी मौसी के बीच करीब एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था. 

love marriage.
  • 2/5

दरअसल, ये मामला झारखंड में चतरा के सदर प्रखंड के रक्सी गांव का है. शुक्रवार को हेरुआ नदी स्थित शिव मंदिर में कपल ने शादी रचाई. इस शादी की सूचना जैसे ही गांव के लोगों को हुई, उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Jharkhand2
  • 3/5

गांव वालों के विरोध को देखकर कपल किसी शुभचिंतक के यहां जा छुपे. किसी तरह रात बिताने के बाद दोनों ने सदर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों के बालिग होने के कारण स्थानीय पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर समझाया पर सभी ने दोनों की शादी को जायज मानने से इंकार कर दिया. लेकिन दोनों प्रेमी युगल साथ रहने पर अड़े रहे. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
love marriage to aunt.
  • 4/5

युवक हैदराबाद में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. युवक का कहना है कि वह जहां भी रहेगा अपनी पत्नी को साथ ही रखेगा. (प्रतीकात्मक फोटो)

love marriage 2
  • 5/5

बताया जाता है कि दूल्हा-दुल्हन जब घर पहुंचे तो घर में चीत्कार मच गया. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने ही दोनों के माता-पिता को समझाने बुझाने के बाद मामला शांत कराया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement