scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

महिलाओं-किन्नरों के सपने में आईं कोरोना माता, कहा- मेरी पूजा करो

धनबाद: महिलाओं-किन्नरों के सपने में आईं कोरोना माता, कहा- मेरी पूजा करो
  • 1/5
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तहस-नहस करके रख दिया है. रोजाना कोरोना के बढ़ते मामले और मरते लोगों की गिनती ने जहां एक ओर सरकार को सकते में डाल रखा है तो दूसरी ओर वैज्ञानिकों के लिए भी यह अब तक की सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही है. वहीं, भारत में कोरोना का भय अब अंधविश्वास का रूप लेने लगा है. झारखंड के धनबाद में महिलाएं अब कोरोना को 'कोरोना माता' कहकर इसकी पूजा-अर्चना करने लगी हैं.
धनबाद: महिलाओं-किन्नरों के सपने में आईं कोरोना माता, कहा- मेरी पूजा करो
  • 2/5
लोगों का मानना है कि सोमवार और शुक्रवार को पूरे विधि-विधान से कोरोना माता की पूजा करने से वो अपने आप ही देश छोड़कर चली जाएंगी. जिसके बाद महिलाएं और किन्नर 'कोरोना माता' को प्रसन्न करने में जुट गई हैं. यह मामला तब सामने आया जब 'कोरोना माता' की पूजा करते हुए कुछ महिलाओं का वीडियो और किन्नरों की तस्वीरें वायरल होने लगीं. वीडियो में कुछ महिलाएं तैयार होकर एक खुले मैदान में पूजा करती हुई दिखाई पड़ रही हैं.
धनबाद: महिलाओं-किन्नरों के सपने में आईं कोरोना माता, कहा- मेरी पूजा करो
  • 3/5
झारखंड के धनबाद में विश्वव्यापी महामारी कोविड- 19 को एक देवी 'कोरोना माता' के रूप में विधिवत पूजा जा रहा है. झरिया स्थित लिलौरी पत्थरा की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को लोदना जोड़िया नदी के तट पर एक फीट जमीन खोद कर उसमें 9 लड्डू, 9 लौंग और अड़हुल के फूल सहित तमाम पूजा सामग्रियां डाल दीं. इसके बाद पूजा कर उस गड्ढे को वापस मिट्टी से बंद कर दिया गया. दरअसल, यह विशेष पूजा 'कोरोना माता' को शांत करने और देश को छोड़कर जाने के लिए किया गया है.
Advertisement
धनबाद: महिलाओं-किन्नरों के सपने में आईं कोरोना माता, कहा- मेरी पूजा करो
  • 4/5
पूजा करने वाली महिलाओं का कहना है, 'बिहार के छपरा जिला में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक महिला का कहना है कि मैंने एक सपना देखा है जिसमें दो महिलाएं खेत में घास काट रही थीं. इसी दौरान एक गाय वहां आई और वह एक देवी का रूप धारण कर बोली, आप लोग डरो मत, मैं कोरोना माता हूं. मेरा देश में माता के रूप में प्रचार-प्रसार करो. सोमवार और शुक्रवार को विशेष नियम से मेरी पूजा अर्चना कर मेरा आशीर्वाद ग्रहण करो. मैं शांत होकर खुद चली जाऊंगी. जिसकी वजह से हम भी पूजा कर रहे हैं.'
धनबाद: महिलाओं-किन्नरों के सपने में आईं कोरोना माता, कहा- मेरी पूजा करो
  • 5/5
वहीं, इलाके में रह रहे किन्नर समाज का कहना है कि उन्होंने भी इसी तरह का सपना देखा है. जिसके बाद एक दर्जन किन्नर नहा धोकर नए वस्त्र धारण कर खुले मैदान में 'कोरोना माता' की विशेष पूजा करने के लिए जुट गए. किन्नर इस दौरान कोरोना माता को प्रसन्न करने के लिए कई गीत भी गा रही थीं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सारा प्रपंच एक वायरल वीडियो से उपजा है, जो इन दिनों लोगों के मोबाइल फोन पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर कोरोना से खौफजदा लोग अंधविश्वास में डूबकर एक नई माता की पूजा करने में जुट गए हैं.
Advertisement
Advertisement