scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गिरिडीह: सूअर को पकड़ने के लिए शिकारियों ने लगाया था जाल, लेकिन फंस गया तेंदुआ

सूअर पकड़ने के लिए शिकारियों ने लगाया था जाल.
  • 1/5

झारखंड के गिरिडीह जिले के जंगल में कुछ शिकारियों ने सूअर पकड़ने के लिए जाल लगाया था. लेकिन जब शिकारियों ने अपना जाल देखा तो उनके होश उड़ गए. रस्सी से बने उनके जाल में एक तेंदुआ फंस गया था. (इनपुट-सूरज सिन्हा )

 ये मामला गिरिडीह जिले के गावां वन प्रक्षेत्र के भीमतरी जंगल का है.
  • 2/5

दरअसल, ये मामला गिरिडीह जिले के गावां वन क्षेत्र के भीमतरी जंगल का है. जहां जंगली सूअर को पकड़ने के लिए जंगल में जगह-जगह रस्सी का फंदा बनाकर लगाया जाता है.

सूअर को पकड़ने के लिए शिकारियों ने जगह-जगह रस्सी का फंदा बनाकर लगाया था.
  • 3/5

जंगली सूअर को पकड़ने के लिए शिकारियों ने जगह-जगह रस्सी का फंदा बनाकर लगाया था. लेकिन बीते शनिवार-रविवार की रात रस्सी के फंदे में एक तेंदुआ आकर फंस गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी गांव के रेंजर अनिल कुमार को दी.

Advertisement
तेंदुआ को पिंजड़े में डालकर उसे सुरक्षित जगह छोड़ा दिया जाएगा.
  • 4/5

सूचना मिलने पर रेंजर ने मौके पर वनरक्षी पवन चौधरी को भेज दिया. रेंजर ने बताया कि हजारीबाग से पिंजड़ा मंगवाया जा रहा है. तेंदुए को पिंजड़े में डालकर सुरक्षित जगह छोड़ा दिया जाएगा. 

तेंदुआ को देखने के लिये लगी रही लोगों की भीड़.
  • 5/5

दूसरी तरफ तेंदुए को देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रही है. वहीं, गिरिडीह जिले में पहली बार तेंदुआ मिला है जाहिर है यह कोतुहल का विषय बना हुआ है. 

Advertisement
Advertisement