अक्षत ने स्वीकार किया कि हॉस्टल में उसने कई लड़कों को पीटा. एक लड़के की दाढ़ी थी और वो कश्मीरी लग रहा था. वहां मैंने लात मारकर दरवाजा भी तोड़ दिया था. वहीं हमले की प्लानिंग के बारे में अक्षत ने बताया कि उसने एबीवीपी के संगठन के सचिव को फोन किया. वो दोस्त है. उसके साथ पूरी प्लानिंग की.
साथ ही अक्षत ने कहा कि लोगों की जुटाने का काम उसका ही था. उसने ही सभी की लामबंदी की. अक्षत ने बताया कि उसने पूरे प्रकरण को सेनापति की तरह हैंडल किया.