scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल

लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
  • 1/6

लॉकडाउन में बहुत से युवाओं की नौकरी गई और लोगों के डिप्रेशन में जाकर सुसाइड के केस भी बहुत ज्यादा बढ़े लेकिन उन सभी के लिए केरल का एक युवा मिसाल बनकर सामने आया है. केरल के रहने वाले गोकुल ने बताया कि वह बिजली विभाग में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर तैनात था लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी और वह डिप्रेशन में था. 

लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
  • 2/6

इसी को देखते हुए घर पर सामान की डिमांड की जा रही थी और उसने सभी कुछ देखने के बाद अपने घर से साइकिल उठाई और अब दो महीने में वह 5 हजार किलोमीटर साइकिल चला चुका है.

लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
  • 3/6

वह केरल से जम्मू कश्मीर साइकिल पर ही गया और अब वापस जम्मू कश्मीर से केरल साइकिल पर ही जाएगा. उसने देश देखा तो भारत बहुत सुंदर है और उसे बहुत सम्मान भी दे रहे हैं. वहीं गोकुल ने कहा कि अब वह घर जाकर दोबारा नौकरी करेगा और अपने बच्चों का ख्याल भी रखेगा.

Advertisement
लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
  • 4/6

यह तस्वीरें देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आज के युवा किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन इस युवा के साइकिल चलाने के पीछे एक बहुत बड़ा मकसद है. 

लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
  • 5/6

युवा गोकुल ने बताया कि वह केरल का रहने वाला है और बिजली विभाग में वह प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर तैनात था. 2 महीने पहले घर से साइकिल लेकर निकला और जम्मू कश्मीर पहुंच गया. पांच हजार किलोमीटर से ज्यादा साइकिल चला चुका है और देश के अलग-अलग राज्यों से होते हुए वापस केरल पहुंचेगा और किसान आंदोलन के बीच में किसानों के बीच में भी रहा हूं. किसानों को भी समर्थन कर रहा हूं. किसान देश का अन्नदाता है. बॉर्डर पर सेना के जवान तैनात हैं जो हमारी हिफाजत करते हैं. 

लॉकडाउन में गई नौकरी तो युवा ने उठा ली साइकिल, डिप्रेशन में जाकर सुसाइड करने वालों के लिए बना मिसाल
  • 6/6

युवा गोकुल ने बताया कि जब कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा तो उसकी नौकरी चली गई थी. वह घर पर सभी काम करके थक चुका था लेकिन कहीं से भी कोई आमदनी का जरिया नहीं बचा था और वह बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चला गया था. घर वाले भी बार-बार नौकरी का दबाव बना रहे थे और बच्चे भी सामान की डिमांड कर रहे थे ,लेकिन उसके पास पैसे की कोई व्यवस्था नहीं थी. उस समय ड‍िप्रेशन में सुसाइड करने की सोची लेक‍िन फ‍िर अपने घर से ही साइकिल लेकर देश भ्रमण पर चल पड़ा और उसने केरल से जम्मू कश्मीर तक साइकिल पर ही भ्रमण किया. गोकुल ने बताया कि अब वह वापस जम्मू कश्मीर से केरल साइकल पर ही जाएगा और वापस जाकर दूसरी कंपनी में नौकरी करेगा जिसके बाद गोकुल का यह कदम आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है.

Advertisement
Advertisement