फिर वह भूत-प्रेत, तांत्रिक विद्या के इलाज कराने का कहकर रवि को मध्य प्रदेश के कई मंदिरों में ले गया जहां पर लाखों रुपये खर्च करवाए. बाद में सिद्धार्थ पटेल ने शादी का भी प्रस्ताव रखा जो रवि इनानिया ने स्वीकार कर लिया. सिद्धार्थ ने संजना, उसके पिता, सौतेली मां, बुआ जी को अलग-अलग नंबरों से जोधपुर निवासी रवि से बातें भी करता था, तब किसी को उस पर संदेह नहीं हुआ. (प्रतीकात्मक फोटो)