अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग हो गई है और रिजल्ट के लिए वोटों की गिनती की जा रही है. डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन में टक्कर हो रही है. इसी बीच बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपने समर्थकों के सामने बाइडेन बेहद कंफ्यूज नजर आ रहे हैं.
डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे बाइडेन के साथ उनकी दो पोतियां खड़ी थीं. इसी दौरान बाइडेन ने अपनी एक पोती का परिचय कराते हुए उन्हें अपना मृत बेटा बता दिया.
वीडियो में बाइडेन पोती फिनेगन के कंधे पर हाथ रखकर कहते हैं- ये मेरा बेटा है बीऊ जिन्हें आप लोगों ने ही वोट देकर सीनेट में पहुंचाया था. इतना ही नहीं, इसके बाद बाइडेन ने फिनेगन को कजन नतालिया के नाम से बुलाया. हालांकि, फिर उन्होंने खुद को सुधार लिया. रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन का यह वीडियो 4 नवंबर का ही है.
बाइडेन फिलाडेल्फिया में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि जो बाइडेन के दो बेटे और दो बेटियां थीं. लेकिन बेटे जोसेफ बिऊ बाइडेन का ब्रेन कैंसर की वजह से 2015 में निधन हो गया था. वहीं, 1972 के एक एक्सिडेंट में बेटी नाओमी की भी मौत हो गई थी. फिनेगन जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की बेटी हैं.
वहीं, हाल ही में जो बाइडेन के बेटे हंटर बिडेन की तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हो गई थीं. असल में हंटर बाइडेन के एक पुराने लैपटॉप का डेटा लीक हो गया है जिससे उनकी जिंदगी के कई कारनामे सामने आ गए थे. डेटा लीक के आधार पर दावा किया गया था कि हंटर बाइडेन ने एक रात में ही न्यूयॉर्क के एक स्ट्रिप क्लब में 8 लाख रुपये खर्च कर दिए थे और पॉर्न वेबसाइट पर लाइव शो देखने के लिए 15 लाख रुपये खर्च किए थे.