scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

MP: बाइक में हॉस्प‍िटल का पलंग फ‍िट कर बना दी जुगाड़ की एंबुलेंस, ऑक्सीजन स‍िलेंडर भी लगाया

Jugaad ambulance
  • 1/5

देश में कोरोना संक्रमण काल चल रहा है. कोरोना से संक्रमित मरीजों व परिजनों को कहीं एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही है तो कहीं ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज हॉस्प‍िटल जाने के पहले ही दम तोड़ दे रहे हैं. (धार से छोटू शास्त्री की र‍िपोर्ट)

Jugaad ambulance
  • 2/5

ऐसे में धार के एक युवा इंजीनियर अजीज खान ने इस परेशानी का हल जुगाड़ व कबाड़ से निकालने की कोशिश की है.

Jugaad ambulance
  • 3/5

सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को देखने के बाद व्यथित होकर धार के युवा इंजीनियर ने कबाड़ और इंजीनियरिंग से जुगाड़ कर सस्ती एंबुलेंस बना दी जिसे आप एक बाइक से जोड़कर मरीजों को अस्पताल तक ले जा सकते हैं.

Advertisement
Jugaad ambulance
  • 4/5

यह एंबुलेंस मात्र 20 से 25 हजार रुपये में तैयार हुई है. यह एंबुलेंस हर मजरे टोले तक पहुंच कर मरीजों की जान बचा सकेगी.

Jugaad ambulance
  • 5/5

इस एंबुलेंस की यह विशेषता है कि इसमें जुगाड़ से एक अस्पताल में उपयोग में आने वाले बेड को फिट किया गया है जिससे कि मरीज को लाने ले जाने में आसानी रहे. वहीं एक ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है जिससे कि मरीज को ऑक्सीजन गैस दी जा सके. वहीं इसमें जीवन रक्षक दवा भी रखी जा सकती हैं.

Advertisement
Advertisement