scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जूनाखेड़ा खुदाई में मिले थे 10वीं सदी के घर, मां सरस्वती की प्रतिमाएं और नरकंकाल

जूनाखेड़ा खुदाई में मिले थे 10 वीं सदी के घर, माता सरस्वती की प्रतिमाओं के साथ ही नरकंकाल भी म‍िले
  • 1/5

पाली ज‍िले में जूनाखेड़ा की धरा पर फिर से पुरा वैभव की खोज शुरू होने वाली है. ये वो ही जूना खेड़ा गांव है जो नाडोल की ऐतिहासिक भारमल नदी के किनारे विकसित हुआ था.
 

जूनाखेड़ा खुदाई में मिले थे 10 वीं सदी के घर, माता सरस्वती की प्रतिमाओं के साथ ही नरकंकाल भी म‍िले
  • 2/5

इसके वैभव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां से इंद्रदेव व माता सरस्वती की प्रतिमाओं के साथ ही नरकंकाल व पक्के मकानों के अवशेष मिल चुके हैं.

जूनाखेड़ा खुदाई में मिले थे 10 वीं सदी के घर, माता सरस्वती की प्रतिमाओं के साथ ही नरकंकाल भी म‍िले
  • 3/5

पुरा वैभव की खोज के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग दिल्ली से हरी झंडी मिल चुकी है. स्वीकृति मिलने के बाद से ही फिर से पुरातत्व व संग्रहालय विभाग की ओर से यहां उत्खनन कार्य शुरू किया जाएगा.

Advertisement
जूनाखेड़ा खुदाई में मिले थे 10 वीं सदी के घर, माता सरस्वती की प्रतिमाओं के साथ ही नरकंकाल भी म‍िले
  • 4/5

एक हजार साल से भी पुराना वैभव ऐतिहासिक पुरा स्थलों में से एक जूनाखेड़ा नाडोल की खुदाई के बाद से ही ये तो स्पष्ट हो चुका है कि ये पुरातात्विक स्थल एक हजार साल से भी पुराना है.

जूनाखेड़ा खुदाई में मिले थे 10 वीं सदी के घर, माता सरस्वती की प्रतिमाओं के साथ ही नरकंकाल भी म‍िले
  • 5/5

2019 में उत्खनन अधिकारियों ने यहां खुदाई की. उस खुदाई में मिले अवशेषों के बाद उत्खनन अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जूना खेड़ा नाडोल 1000 वर्ष नहीं बल्कि 1500 वर्ष पहले से बसा हुआ था. खुदाई में ईंटों से बने पक्के फर्श म‍िले थे. 
 

Advertisement
Advertisement