हर सेकंड निकल रहा 2360 KG पानी
बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा की सतह से हर सेकंड करीब 2360 किलोग्राम पानी निकल रहा है. जो वातावरण के संपर्क में आते ही भाप बन जा रहा है. इस बात के प्रमाण सबसे पहले वॉयजर यान ने 1979 में. इसके बाद 1990 में गैलीलियो ने यही सूचना दी. अब 2020 में भी नासा ने यूरोपा क्लिपर नामक यान भेजने की तैयारी की है. (फोटोः नासा)