कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराने वाले पूर्व आईपीएस (IPS) अफसर के. विजय कुमार को गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर मामलों का सलाहकार बनाया गया है. इसके पहले वह जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार थे. विजय कुमार, तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आइए जानते हैं कि विजय कुमार के उस बड़े कारनामे के बारे में जिससे वीरप्पन का अंत हुआ था.