scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

डर, बेबसी और अफरातफरी... इन सैटेलाइट तस्वीरों में देखें काबुल एयरपोर्ट के हालात

काबुल एयरपोर्ट
  • 1/10

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफरातफरी का माहौल है. राजधानी काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और उसके आसपास सोमवार को भारी भीड़ इकट्ठा हुई थी. सभी लोग किसी भी तरह अफगानिस्तान छोड़ना चाहते थे. हर कोई किसी तरह प्लेन में सवार होकर दूसरे मुल्क में जाना चाह रहा था.

(फोटो- AP)

काबुल एयरपोर्ट
  • 2/10

तालिबान के कब्जे के बाद देश छोड़ने का मौका पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े. इस आपाधापी की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है. अंतरिक्ष फर्म मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी तस्वीरों में दहशत का माहौल देखा जा सकता है. पूरा हवाईअड्डा लोगों से घिरा हुआ है और हर कोई किसी तरह देश से बाहर जाना चाहते हैं.

(फोटो- AP)

सैटेलाइट तस्वीर
  • 3/10

इस सैटेलाइट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हवाई अड्डे के रनवे पर कितनी भीड़ इकट्ठा है. एयरपोर्ट के अलग-अलग सेक्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा नजर आ रहे हैं. हवाई अड्डे पर भीड़ से सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसके परिणामस्वरूप सोमवार को वाणिज्यिक संचालन के लिए हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था.

Advertisement
सैटेलाइट तस्वीर
  • 4/10

एयरपोर्ट के बाहर का नजारा कुछ अलग नहीं था. एयरपोर्ट की ओर जाने वाली सड़क पर कारों की लंबी कतारें नजर आ रही है. तस्वीरों में एयरपोर्ट एंट्रेंस के बाहर भी भीड़ जमा होती दिख रही है.

सैटेलाइट तस्वीर
  • 5/10

इस सैटेलाइट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे लोगों का हुजूम सड़कों पर निकल पड़ा. हर कोई अफगानिस्तान को छोड़कर जाना चाहता है. गाड़ियों की लंबी कतारें डर के माहौल का बयां करती हैं. 

काबुल एयरपोर्ट
  • 6/10

काबुल एयरपोर्ट के बाहर हजारों की संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. यह लोग किसी भी विमान में सवार होकर देश से बाहर निकलना चाहते हैं.

काबुल
  • 7/10

हवाईअड्डे के अंदर भी विमानों के आसपास सैकड़ों लोगों को इकट्ठा देखा जा सकता है. टर्मिनल क्षेत्र में हताश यात्रियों का झुंड दिखाई दे रहा है, जो किसी भी हालत में तालिबान के शासन से निकलकर किसी दूसरे मुल्क में जाना चाहते हैं.

सैटेलाइट तस्वीर
  • 8/10

सैटेलाइट तस्वीरों में काबुल एयरपोर्ट पर कई विमान खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसमें सी -17 ग्लोबमास्टर जेट सहित सैन्य परिवहन विमान भी शामिल हैं. हवाई अड्डे पर मुट्ठी भर चिनूक सहित दर्जनों सैन्य हेलीकॉप्टर भी मौजूद थे. इन तस्वीरों को मैक्सार के सैटेलाइट द्वारा सोमवार सुबह 10:36 बजे लिया गया था. 

अमेरिकी सेना
  • 9/10

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने फैसले पर अडिग हैं. बिडेन ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा, '20 वर्षों के बाद मैंने कठिन तरीके से सीखा है कि अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का कभी भी अच्छा समय नहीं था.'

Advertisement
काबुल
  • 10/10

इस बीच भारतीय वायु सेना सहित कई देश काबुल से बचाव अभियान चला रहे हैं. भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने अफगानिस्तान से प्रत्यावर्तन और अन्य अनुरोधों के समन्वय के लिए एक विशेष अफगानिस्तान सेल की स्थापना की है. सहायता चाहने वाले भारतीय नागरिक फोन नंबर: +919717785379 और ईमेल: MEAHelpdeskIndia@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement