scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Exclusive: गुरुद्वारे के बाहर सन्नाटा, आइसक्रीम पार्लर में तालिबानी... जानिए कैसे हैं काबुल के हालात

काबुल
  • 1/10

चमचमाती दुकानें, बाजार में भीड़, सड़कों पर आवाजाही, सड़क पार करता सिख, आइसक्रीम पार्लर में तालिबानी. यह सभी तस्वीरें उसी अफगानिस्तान से आ रही हैं, जहां की सत्ता पर कुछ दिन पहले तालिबान ने कब्जा कर लिया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर हालात सामान्य होने लगे हैं. पढ़िए हमारे संवाददाता नवीद सुल्तानिया की ग्राउंड रिपोर्ट

काबुल
  • 2/10

इन तस्वीरों को देखकर आप थोड़े हैरान हो गए होंगे, लेकिन यकीन मानिये ये उसी काबुल की तस्वीरें हैं जहां 15 अगस्त की शाम से तालिबान का कब्जा है. तीन दिन तक खौफ में रहने के बाद लोग बाहर निकलने लगे हैं और दुकानें खुल गई हैं.

काबुल
  • 3/10

अफगानिस्तान में अब सबसे बड़ा पेट का सवाल है. ज्यादा दिन तक खौफ के साय में घर नहीं बैठा जा सकता है. पेट पालना है तो काम पर आना ही होगा. यही मजबूरी काबुल के बाजार की इस तस्वीर से सामने आ रही है. बाजार में आम तौर पर जैसा नजारा दिखता है बिल्कुल वैसा ही यहां. दुकानें पहले की तरह सजी हैं.

Advertisement
काबुल
  • 4/10

राशन की दुकानें, जरूरी सामानों की दुकानें, सब कुछ खुली हुई है. तीन दिन के डर और दहशत के बीच मजबूरी में लोग खरीददारी करने पहुंचे हैं. डर और खौफ के साये में खरीददारी करने महिलाएं भी पहुंची हैं.

काबुल
  • 5/10

इस तस्वीर को देखकर ऐसा रत्तीभर अहसास नहीं होता कि काबुल पर किसी खौफ का साया है, लेकिन 20 साल पुराना दर्द एक झटके में भूला भी तो नहीं जा सकता.

काबुल
  • 6/10

काबुल के मशहूर बर्ड स्ट्रीक का नजारा देखिये. दुकानें खुल गई हैं. ये चिड़ियों का मशहूर बाजार है. हालांकि यहां लोग कम हैं. कई दुकानें अभी भी बंद हैं, जो इस बात की तस्दीक करता है कि तालिबान का खौफ बरकरार है, जो लोग दुकान खोलने पहुंचे हैं उनके लिए रोजी-रोटी का सवाल है.

काबुल
  • 7/10

ये काबुल के पीडी-1 इलाके की तस्वीर है. ये सिख गुरुद्वारा है. गुरुद्वारे के बाहर देखिये बच्चे स्केटिंग कर रहे हैं. इन मासूमों को ये एहसास नहीं अफगानिस्तान में तालिबान लौट आया है. गुरुद्वारे के पास सिख दुकानदार की दुकान भी खुली हुई है. सिख दुकानदार का कहना है कि कोई प्रॉब्लम है नहीं.

काबुल
  • 8/10

ये दुकान मनजीत सिंह की है. अफगानिस्तान में सिखों की बड़ी तादाद है. बड़ी मात्रा में सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारों में शरण लिए हुए हैं. उन्हें वापस लाने की कोशिशें हो रही हैं.
 

काबुल
  • 9/10

ये काबुल का एक आइसक्रीम पार्लर है. अफगानिस्तान को कब्जे में लेने के बाद तालिबानी आतंकियों की मौज मस्ती की कई तस्वीरों की ये नई तस्वीर है. टेबल पर हथियार रखकर तालिबानी आतंकी आइसक्रीम पार्टी कर रहे हैं.
 

Advertisement
काबुल
  • 10/10

इन तस्वीरों से ऐसा लग सकता है कि काबुल में किसी तरह का कोई खौफ या भय नहीं हैं, लेकिन ये कहना जल्दबाजी होगा.

Advertisement
Advertisement