scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा

गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा
  • 1/6
सावन का महीना होने की वजह से इन दिनों हर तरफ महादेव के नारों की गूंज है. लेकिन क्या आपको पता है गोरखपुर में भगवान भोलेनाथ का एक ऐसा भी मंदिर है जहां शिवलिंग पर कलमा लिखा हुआ है. जी हां यह बिल्कुल सच है. गोरखपुर से 30 किलोमीटर दूर खजनी कस्बे के सरया तिवारी गांव में एक ऐसा मंदिर है जिसमें शिवलिंग पर कलमा खुदा हुआ है.
गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा
  • 2/6
शिवलिंग पर कलमा लिखे होने को लेकर वहां मान्यता है कि जब क्रूर आक्रमणकारी महमूद गजनवी ने भारत पर हमला किया तो उससे गोरखपुर का यह शिव मंदिर भी नहीं बच पाया. उसने यहां आकर मंदिर को पूरी तरह तबाह कर दिया लेकिन शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया. गजनवी ने इसकी बहुत कोशिश की लेकिन शिवलिंग टस से मस नहीं हुआ. जब महमूद गजनवी इसमें सफल नहीं हो पाया तो उसने शिवलिंग पर ही उर्दू में 'लाइलाहइलाल्लाह मोहम्मद उररसूलउल्लाह' लिखवा दिया.

गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा
  • 3/6
मंदिर का पंडित और गांव के बुजुर्ग भी इस मान्यता की तस्दीक करते हैं. इस मंदिर को लेकर वहां के बुजुर्ग बताते हैं कि यहां का इतिहास काफी पुराना है और ऐसा शिवलिंग पूरे भारत में कहीं और नहीं है. उन्होंने बताया कि कलमा लिखे शिवलिंग पर घी का लेप जितना लगाया जाता है शिवलिंग उतना ज्यादा चमकने लगता है.
Advertisement
गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा
  • 4/6
इस मंदिर की विशेषता को लेकर यहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि शिवलिंग पर कई बार लोगों ने एक विषैले सांप को फन फैलाए बैठे हुए भी देखा है लेकिन जैसे ही कोई भक्त भगवान भोले की पूजा के लिए आता है सांप वहां से चला जाता है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है.
गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा
  • 5/6
इस विशेष शिवलिंग वाले मंदिर को लेकर गांव के लोगों का दावा है कि अगर पुरातत्व विभाग मंदिर के आसपास की खुदाई करे तो निश्चित तौर पर इतिहास से जुड़े और साक्ष्य मिलेंगे क्योंकि गजनवी ने यहां लूट की नीयत से आक्रमण कर मंदिरों को तोड़ा था. लोगों ने कहा मंदिर को तोड़े जाने के बाद भी उस समय लोगों ने यहां पूजा जारी रखी और उनकी भगवान भोले के इस मंदिर में असीम आस्था है.
गजनी ने शिवलिंग पर लिखवा दिया था 'कलमा', सांप करता है सुरक्षा
  • 6/6
इस मंदिर को लेकर एक और कहानी काफी प्रचलित है कि वहां एक ऐसा पोखर है जहां मल्ल राजा ने आकर स्नान किया था और उन्हें कुष्ठ रोग से हमेशा के लिए मुक्ति मिल गई थी. आज भी वहां लोग अपने रोग को ठीक करने के लिए पोखर में नहाते हैं और दावा किया जाता है इससे उन्हें बीमारी से छुटकारा मिल जाता है.

Advertisement
Advertisement