scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें

जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 1/7
इस समय दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है ऑस्ट्रेलिया की आग. जो पूरी की पूरी एक जैविक संस्कृति और सभ्यता को खत्म करने की कगार पर है. ऑस्ट्रेलिया की आग का सबसे खराब नजारा देखने को मिला है कंगारू द्वीप (Kangaroo Island) पर जो पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुका है. यहां दुनियाभर के लोग कंगारूओं और कोआला को देखने आते थे. साथ ही मनाते थे छुट्टियां. इस पर्यटन स्थल को तो फिर से बना दिया जाएगा लेकिन वो हरियाली, पेड़-पौधे, जीव-जंतु कहां से आएंगे. (फोटोः David Mariuz)
जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 2/7
कहां है कंगारू द्वीप?

कंगारू द्वीप ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण में स्थित है. यह एडिलेड से करीब 112 किलोमीटर दूर है. इस द्वीप की लंबाई 145 किलोमीटर और चौड़ाई 90 किलोमीटर है. यानी कुल मिलाकर करीब 4405 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल. इसके चारों तरफ करीब 540 किलोमीटर की समुद्री किनारा है. इसकी सबसे ऊंचाई वाली जगह 1007 फीट ऊंची है. वर्ष 2016 की जनगणना के अनुसार यहां 4702 लोग रहते थे. (फोटोः Aaron Coleman/Instagram/Kayne Davis/Facebook)
जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 3/7
4405 वर्ग किमी में से 1500 वर्ग किमी इलाका खाक

इस पूरे द्वीप का कुल क्षेत्रफळ 4405 वर्ग किलोमीटर है. लेकिन इस बार फैली आग से इसका करीब 1500 वर्ग किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. 2007 में भी भयानक आग लगी थी. तब 900 वर्ग किलोमीटर का इलाका जला था. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो इस द्वीप पर मौजूद कंगारूओं, कोआला और पेंग्विंस की कई दुर्लभ प्रजातियां विलुप्त हो जाएंगी.  (फोटोः नासा ने 2017 में ली थी कंगारू द्वीप की सही सलामत होने की तस्वीर)
Advertisement
जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 4/7
आग से जले 50 घर, 25 हजार प्यारे कोआला भी

कंगारू द्वीप पर लगी आग से दो लोगों की मौत हो गई. 50 घर जलकर खाक हो गए. इनसे ज्यादा बुरा हुआ कोआला जीव के साथ. करीब 25 हजार कोआला मारे गए. हरा-भरा फ्लिंडर्स चेस नेशनल पार्क अब बंजर जमीन में बदल चुका है. जमीनें राख बन गई हैं. (फोटोः नासा ने कंगारू द्वीप के आग की तस्वीर अंतरिक्ष से ली)
जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 5/7
हरे रंग का द्वीप राख के रंग में बदल गया

कंगारू द्वीप पर लाखों हेक्टेयर में फैली हरियाली अब राख के रंग में बदल गई है. नजारा इतना वीभत्स है कि आप देख नहीं सकते. यहां का सबसे खूबसूरत साउदर्न ओशन लॉज भी जलकर कोयला हो चुका है. यहां हर साल लाखों पर्यटक आकर रुकते थे और क्लिफ के पास मौजूद समुद्री तट का नजारा लेते थे. (फोटोः आग से पहले पर्यटन स्थल साउदर्न ओशन लॉज की तस्वीर)
जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 6/7
अब भी बड़े इलाके में धधक रही है आग

साउथ ऑस्ट्रेलियन कंट्री फायर सर्विस के चीफ ऑफिसर मार्क जोन्स ने बताया कि करीब 135 फायर फाइटर आग बुझाने में लगे हुए हैं. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी और तेज हवाओं के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है. अब भी बड़े इलाके में आग धधक रही है. इसे बुझाने की पूरी कोशिश हो रही है. (फोटोः आग से जला हुए पर्यटन स्थल साउदर्न ओशन लॉज)
जल गया कंगारू आइलैंड, राख हो गए हरे-भरे जंगल, देखें पहले और अब की तस्वीरें
  • 7/7
ऑस्ट्रेलियाई लोगों की उम्मीद अब भी बाकी

ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने कहा है कि वे फिर से कंगारू द्वीप को हरा-भरा कर देंगे. पर्यटन फिर से शुरू होगा. जीव-जंतुओं को वापस बसाया जाएगा. लेकिन इसी द्वीप के दूसरे इलाकों में. क्योंकि अब भी इस द्वीप का बहुत सा हिस्सा सुरक्षित है.  

Advertisement
Advertisement