4405 वर्ग किमी में से 1500 वर्ग किमी इलाका खाक
इस पूरे द्वीप का कुल क्षेत्रफळ 4405 वर्ग किलोमीटर है. लेकिन इस बार फैली आग से इसका करीब 1500 वर्ग किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. 2007 में भी भयानक आग लगी थी. तब 900 वर्ग किलोमीटर का इलाका जला था. अगर आग पर काबू नहीं पाया गया तो इस द्वीप पर मौजूद कंगारूओं, कोआला और पेंग्विंस की कई दुर्लभ प्रजातियां विलुप्त हो जाएंगी. (फोटोः नासा ने 2017 में ली थी कंगारू द्वीप की सही सलामत होने की तस्वीर)